रोमन रेंस की एंट्री को फैंस द्वारा काफी पसंद किया जाता है और अपने वक्त में गोल्डबर्ग की एंट्री काफी जबरदस्त हुआ करती थी। हाल ही में रोमन रेंस को एक फैन ने कहा कि क्यों नहीं वो अपना पंच मैट पर तेजी से मारते हैं, जबकि वो स्टेज पर अपने पंच से वार करते हैं। ये भी पढ़ें-WWE और हॉलीवुड की तुलना पर जॉन सीना ने दिया बड़ा बयानरोमन रेंस ने जिसके बाद बोला की वो अपने हाथ को तोड़ना नहीं चाहते इसलिए वो ज्यादा जोर का इस्तेमाल नहीं करते हैं। साथ ही रेंस ने बताया की वो 48 हफ्ते साल में काम करते हैं और उन्हें सावधानी रखनी पड़ती है। इसी के साथ रोमन रेंस ने गोल्डबर्ग पर तंज कसते हुए कहा कि गोल्डबर्ग जैसे अपनी एंट्री के वक्त दरवाजे पर सिर जोर से मारते थे वो पागलपंती थी। अब गोल्डबर्ग ने रोमन रेंस के ट्वीट को देखा और उन्होंने भी अपनी प्रतिक्रिया दी । हॉल ऑफ फेमर गोल्डबर्ग ने कहा कि वो अपने पुराने तरीकों पर कायम रहेंगे और उनकी एंट्री 99% सही दिखती थी।1 of those “C’mon man” ESPN moments. I’ll stick with my old school ways ....seems to of worked 99% of the time. We all have bad days. I tend to tap into an entirely different level of intensity. Doesn’t work for everyone. Kinda like the difference between #UGA & GeorgieTech. 🤣 https://t.co/MpixoWjgDU— Bill Goldberg (@Goldberg) January 18, 2020एक बार देखा गया था कि गोल्डबर्ग ने दरवाजे पर अपना सिर मारा था।इस दौरान उन्हें चोट लगी थी और खून भी निकला था। हालांकि उसके बाद भी उन्होंने प्रोमो दिया। अब देखना होगा कि रोमन रेंस हॉल ऑफ फेमर को किस तरह जवाब देते हैं।