यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) ने WWE में एक और मील का पत्थर हासिल कर लिया है। शायद ये मुकाम WWE में आज तक किसी ने हासिल नहीं किया। बहुत समय हो गया आपने रेंस को पिनफॉल और सबमिशन के जरिए हारते हुए नहीं देखा होगा। इस बात को अब 600 दिन से ज्यादा हो गए। यानी कि रोमन रेंस पिछले 600 दिन से पिनफॉल और सबमिशन के जरिए नहीं हारे। रोमन रेंस ने ये एक अनोखी स्ट्रीक बनाई है और अभी तक ये लगातार जारी है।
WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस ने बनाई स्ट्रीक
आपको बता दें अंतिम बार रोमन रेंस WWE TLC 2019 में पिनफॉल के जरिए हारे थे। बैरन कॉर्बिन के साथ उनका टेबल, लैडर और चेयर्स मैच हुआ था। इसके बाद आजतक रेंस को पिनफॉल के जरिए कोई नहीं हरा पाया। पिछले साल अगस्त में वापसी के बाद रोमन रेंस ने यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीती थी और अभी तक वो हारे नहीं। 300 से ज्यादा दिन हो गए और ये चैंपियनशिप रोमन रेंस के पास ही है। यानी कि आने वाले समय में वो और भी बड़ा रिकॉर्ड बना सकते हैं।
वैसे रोमन रेंस की ये स्ट्रीक जॉन सीना अब खत्म कर सकते हैं। MITB पीपीवी में वापसी कर सीना ने फैंस को सरप्राइज दिया था। इसके बाद रेंस को उन्होंने चुनौती दी। एक हफ्ते पहले ही रेंस और सीना के बीच मैच का ऑफिशियल ऐलान कर दिया गया। SummerSlam में अब दोनों के बीच जबरदस्त मैच होगा। इस मैच को ब्लू ब्रांड में शानदार अंदाज में बिल्ड किया जा रहा है।
सीना को इस समय फैंस का अच्छा सपोर्ट मिल रहा है। 17वीं बार वो चैंपियन बन सकते हैं लेकिन इसके लिए उन्हें रेंस से पार पाना होगा। रेंस ने अभी तक अपने प्रतिद्वंदियों का काफी बुरा हाल किया है। ऐज और डेनियल ब्रायन जैसे दिग्गजों को वो हरा चुके हैं। सीना ट्विटर के जरिए कह चुके हैं कि इस बार वो रेंस का बुरा हाल करेंगे। रेंस का साथ अभी तक द उसोज ने बहुत ही अच्छे से दिया है। जॉन सीना को ये चीज भी अपने दिमाग में रखनी होगी।