SmackDown: WWE SmackDown में इस हफ्ते द ब्लडलाइन (The Bloodline) का सैगमेंट हुआ, जिसका अंत जे उसो (Jey Uso) द्वारा रोमन रेंस (Roman Reigns) पर अटैक के साथ किया। इस बीच द उसोज़ (The Usos) ने सोलो सिकोआ (Solo Sikoa) पर डबल सुपरकिक भी लगाई। अब शो के खत्म होने के बाद की एक दिल दहला देने वाली वीडियो सामने आई है, जिसमें ट्राइबल चीफ बेहद निराश दिखाई दे रहे हैं।Sean Ross Sapp of Fightful.com@SeanRossSappThe crowd chants "you deserve it" at Roman Reigns after the show5353815The crowd chants "you deserve it" at Roman Reigns after the show https://t.co/LvBq5kakczइस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि रोमन रेंस हजारों फैंस के सामने निराश चेहरा लेकर रिंग में बैठे हुए हैं। वहीं क्राउड ने 'You Deserve it' के चैंट्स करते हुए ट्राइबल चीफ का मजाक बनाकर उन्हें याद दिलाने की कोशिश की कि कैसे उन्होंने सबका इस्तेमाल किया है। अब उनके साथ केवल सोलो सिकोआ और पॉल हेमन रह गए हैं।WWE SmackDown में अलग होने से पहले Roman Reigns और The Usos ने मिलकर खूब सफलता पाईद ब्लडलाइन में कुछ समय पहले ही फूट पड़नी शुरू हुई थी। इस बीच Night of Champions 2023 में जिमी उसो ने ट्राइबल चीफ पर सुपरकिक लगाकर सबको चौंका दिया था। वहीं इस हफ्ते SmackDown में जे उसो ने जिमी का साथ देते हुए रोमन पर खतरनाक अंदाज में सुपरकिक लगाई।रोमन रेंस और द उसोज़ ने पिछले 3 सालों में अपने विरोधियों को डॉमिनेट किया और खूब सफलता भी हासिल की। जे और जिमी उसो ने कई मौकों पर ट्राइबल चीफ को टाइटल रिटेन करने में मदद भी की थी। इस दौरान उन्होंने भी अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियंस बनकर ऐतिहासिक उपलब्धि प्राप्त की थी।द रॉक ने पिछले साल एक इंटरव्यू में द ब्लडलाइन की तारीफ करते हुए कहा था कि:"वो मेरे परिवार का हिस्सा हैं और मानता हूं कि द ब्लडलाइन बहुत अच्छा काम कर रही है। ये साल कंपनी के लिए बहुत अविश्वसनीय रहा और कई अनोखी चीज़ें भी देखने को मिलीं। खासतौर पर जब प्रो रेसलिंग इंडस्ट्री में ऐसी अप्रत्याशित चीज़ें हो रही हों तो आपके अंदर चपलता होनी चाहिए, जो द ब्लडलाइन के अंदर है। कुल मिलाकर कहूं तो रोमन और इस ग्रुप के अन्य सभी मेंबर्स बहुत अच्छा काम कर रहे हैं।"WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।