रोमन रेंस के हाई स्कूल के फुटबॉल कोच ग्रेग सिबर्ट का इंटरव्यू हाल में Bleacher Report ने लिया. उस इंटरव्यू में सिबर्ट ने बताया कि रेन्स स्कूल के समय कैसे व्यक्ति थे और उनके बारे में एक दिलचस्प कहानी भी बताई। WWE सुपरस्टार बनने से पहले रोमन रेन्स एक फुटबॉल प्लेयर हे और उन्होंने इस खेल को हाई स्कूल में और जॉर्जिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलोगी में खेला। रेन्स को अंत में NFL टीम मिनेओस्टा विकिंग्स ने 2007 में हुना, लेकिन वहां बिताए समय में वो कोई भी छाप नहीं छोड़ पाए। कनाडा की फुटबॉल टीम में कुछ समय बिताने के बाद रेन्स ने इस खेल को अलविदा कह दिया और अंत में WWE को जॉइन कर लिया। सिबर्ट ने एक कहानी बताई जब रेन्स ट्रेनिंग कैम्प के लिए आए, तो उन्होंने अपने हाथ एक बैंड पहना हुआ था, जिसके ऊपर एल लिखा हुआ था। रेन्स ने बताया कि उन्होंने उसे गुस्से में आकर पहना हुआ था। सिबर्ट ने इसके बाद बताया था कि उन्होंने रेन्स के एग्रेशन को फुटबॉल टीम में इस्तेमाल करने का मन बनाया, जिससे कि वो दूसरी टीमों में डर पैदा कर सकें। रोमन रेन्स में सिर्फ एक अच्छा फुटबॉल बनने की काबिलियत नहीं थी, बल्कि उनमें इतनी ताकत थी कि वो अपने टीम के हर एक सदस्य को बेहतर बना देते थे। रेन्स के पूर्व कोच ने यह बात भी कही कि उनके पिता हर रोज रेन्स की प्रैक्टिस देखने आते थे और उन्हें नहीं पता था कि वो द वाइल्ड समोअन सीका अनोआ थे। सिबर्ट ने कहा कि रोमन एक लॉयल इन्सान थे और उनमें काफी जज्बा भी था। रेन्स के WWE किरदार में उन्होंने कहा, "मुझे पता है कि वो एक किरदार निभा रहे हैं और जो लोग उनका साथ निभाते हैं, रेन्स हमेशा ही उनके साथ खड़े रहेंगे। इसके साथ ही अगर लोग रेन्स के किरदार को नापसंद कर रहे हैं, तो इसमें रेन्स और WWE की ही जीत हैं। फैन्स अगर टीवी ऑन करकर रेंस को देख रहे हैं, तो वो काम अच्छे से कर रहे हैं, जो उन्हें दिया गया है।" रोमन रेन्स 9 जुलाई को होने वाले ग्रेट बॉल्स ऑफ़ फायर पीपीवी में ब्रॉन स्ट्रोमैन से एम्बुलेंस मैच में भिड़ेंगे। यह पे-पर-व्यू टेक्सस के अमेरिकन एयरलाइंस सेंटर से लाइव आएगा।