WWE यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन रोमन रेंस अभी रॉ में बतौर बेबीफेस काम कर रहे हैं। लगातार अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद भी रोमन रेंस को WWE यूनिवर्स से उतनी वाहवाही नहीं मिलती, जिसके वो हकदार हैं।
हाल ही में काफी सारे फैंस ने ट्विटर पर रोमन रेंस की आलोचना की और उन्हें नापसंद करने के बारे में बाते कही। हालांकि द बिग डॉग रोमन रेंस ने फैंस की बातों का करारा जवाब देकर उनकी बोलती बंद की।
रोमन रेंस ने एक आलोचक के उनके रिंग में एंट्री के वक्त बैल्ट कंधे पर रखने के तरीक पर सवाल किया। रोमन रेंस ने इसका जवाब देते हुए कहा, "आप कैसे बैल्ट रखते हो, ये मायना नहीं रखता। मायने रखता है कि आप उसके कैसे डिफेंड करते हैं। आप अपनी चिंता करिए और मैं अपनी चिंता करूंगा"।
(मैंने रॉ देखी, काफी अपमानजनक बात है कि आप बैल्ट को ऐसे ला रहे थे, जैसे वो कोई स्कूल बैग हो। बेल्ट के प्रति कुछ सम्मान दिखाएं)@WWERomanReigns Just watched RAW, and it seems disrespectful to me the way to carry a title belt like a book bag. Show more respect for it
— Justin Cooper (@Jcooper770) November 15, 2016
("आप कैसे बैल्ट रखते हो, ये मायना नहीं रखता। मायने रखता है कि आप उसके कैसे डिफेंड करते हैं। आप अपनी चिंता करिए और मैं अपनी चिंता करूंगा"।) एक और फैन ने रोमन रेंस से सवाल किया, जिसका रोमन रेंस ने बड़ी बखूबी से जवाब दिया
It's not how you hold it. It's how you defend it. So how about... ?You worry about you and I'll worry about me!?? #AhhhYessir https://t.co/HbkCqH3sYM — Roman Reigns (@WWERomanReigns) November 15, 2016
(रोमन रेंस तुम एजे स्टाइल्स की तरह फिनोमिनल कब होगे?)
@WWERomanReigns When you gonna be as phenomenal as @AJStylesOrg ? — Ian (@RealRockyWeaver) November 16, 2016
(हा हा, जल्द ही। मैंने एजे स्टाइल्स को 1 नहीं 2 बार हराया है। तुम जाकर WWE नेटवर्क पर ये देख सकते हो) कुछ ही समय बाद उसी यूजर ने रोमन रेंस को लाइव इवेंट छोड़कर ट्विटर पर ज्यादा सक्रिय रहने को लेकर सवाल किया। रोमन रेंस ने उस फैन को एक बार अच्छा जवाब देकर बोलती बंद कर दी।
Lol?Pretty sure i beat him not once but twice.✌?️You can watch it back on the #WWENetwork . #TheGuy #AhhhhYessir https://t.co/dQRVihbtXA — Roman Reigns (@WWERomanReigns) November 16, 2016
(रोमन रेंस तुम ट्विटर पर लगे हुए हो, जबकि दूसरे लोग लाइव इवेंट में हैं?)
Sorry @WWERomanReigns didn't realise you Was over so much on Twitter, Where are all these people at the Live events? #WellnessPolicy ???? — Ian (@RealRockyWeaver) November 16, 2016
(काम करते हुए ट्वीट ना करें, थोड़े पैसे कमाओ और उसके बाद लाइव इवेंट देखने आना। तुम्हें खुद पता चल जाएगा) काफी सारे फैंस ने रोमन रेंस के समर्थन में ट्वीट भी किए:Stop tweeting at work and earn some money. Then you'll be able to attend a live event and experience it yourself. ?? #GoodLuck https://t.co/oD4fFwFPlN
— Roman Reigns (@WWERomanReigns) November 16, 2016
(किसी लाइव इवेंट में जाकर रोमन रेंस को मिलने वाले चीयर को सुनना, तब आप लोगों को पता चल जाएगा)@WWERomanReigns @FightRockyFight Go to a live event hear the cheers he gets and stop harassing Roman.. Get a life.. pic.twitter.com/8yRgzHlUje
— ✩Gemie✩ #TeamRAW ? (@HypaGemie) November 16, 2016
(रोमन रेंस ऐसे ही नफरत करने वालों का मुंह बंद करते रहो)@WWERomanReigns Go Champ!!!!! Keep shutting the haters down Big Dawg! ???
— Amanda (@RomanFan2008) November 16, 2016