WWE यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन रोमन रेंस अभी रॉ में बतौर बेबीफेस काम कर रहे हैं। लगातार अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद भी रोमन रेंस को WWE यूनिवर्स से उतनी वाहवाही नहीं मिलती, जिसके वो हकदार हैं। हाल ही में काफी सारे फैंस ने ट्विटर पर रोमन रेंस की आलोचना की और उन्हें नापसंद करने के बारे में बाते कही। हालांकि द बिग डॉग रोमन रेंस ने फैंस की बातों का करारा जवाब देकर उनकी बोलती बंद की। रोमन रेंस ने एक आलोचक के उनके रिंग में एंट्री के वक्त बैल्ट कंधे पर रखने के तरीक पर सवाल किया। रोमन रेंस ने इसका जवाब देते हुए कहा, "आप कैसे बैल्ट रखते हो, ये मायना नहीं रखता। मायने रखता है कि आप उसके कैसे डिफेंड करते हैं। आप अपनी चिंता करिए और मैं अपनी चिंता करूंगा"।
(मैंने रॉ देखी, काफी अपमानजनक बात है कि आप बैल्ट को ऐसे ला रहे थे, जैसे वो कोई स्कूल बैग हो। बेल्ट के प्रति कुछ सम्मान दिखाएं)
("आप कैसे बैल्ट रखते हो, ये मायना नहीं रखता। मायने रखता है कि आप उसके कैसे डिफेंड करते हैं। आप अपनी चिंता करिए और मैं अपनी चिंता करूंगा"।) एक और फैन ने रोमन रेंस से सवाल किया, जिसका रोमन रेंस ने बड़ी बखूबी से जवाब दिया
(रोमन रेंस तुम एजे स्टाइल्स की तरह फिनोमिनल कब होगे?)
(हा हा, जल्द ही। मैंने एजे स्टाइल्स को 1 नहीं 2 बार हराया है। तुम जाकर WWE नेटवर्क पर ये देख सकते हो) कुछ ही समय बाद उसी यूजर ने रोमन रेंस को लाइव इवेंट छोड़कर ट्विटर पर ज्यादा सक्रिय रहने को लेकर सवाल किया। रोमन रेंस ने उस फैन को एक बार अच्छा जवाब देकर बोलती बंद कर दी।
(रोमन रेंस तुम ट्विटर पर लगे हुए हो, जबकि दूसरे लोग लाइव इवेंट में हैं?)
(काम करते हुए ट्वीट ना करें, थोड़े पैसे कमाओ और उसके बाद लाइव इवेंट देखने आना। तुम्हें खुद पता चल जाएगा) काफी सारे फैंस ने रोमन रेंस के समर्थन में ट्वीट भी किए:
(किसी लाइव इवेंट में जाकर रोमन रेंस को मिलने वाले चीयर को सुनना, तब आप लोगों को पता चल जाएगा)
(रोमन रेंस ऐसे ही नफरत करने वालों का मुंह बंद करते रहो)