पिछला एक साल रोमन रेंस के लिए काफी ज्यादा उतार-चढ़ाव वाला रहा है। 2018 में द बिग डॉग ने पहली बार यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीती थी और कुछ समय बाद ल्यूकीमिया के चलते उन्हें डब्लू डब्लू ई (WWE) की रिंग से दूर रहना पड़ा। वापसी के बाद वह टाइटल टाइटल पिक्चर से पूरी तरह दूर रहे हैं।अभी देखकर लग रहा है कि रोमन रेंस अगले 5 सालों तक WWE में रहने वाले हैं लेकिन वह शायद अपने कज़िन द रॉक के कदमों पर चलने वाले हैं। द रॉक ने WWE में नाम कमाने के बाद फिल्मों की ओर रुख किया था। कुछ ऐसा ही रेंस भी करते हुए दिखाई दे सकते हैं। रोमन रेंस के पास अभी WWE में बहुत समय है। वह हॉलीवुड में जाने के बाद भी समय समय पर WWE में दिखाई जरूर दे सकते हैं। ये भी पढ़ें:- SmackDown में रोमन की जीत और ओवेंस के साथ हुई नाइंसाफी के बाद ट्विटर पर फैंस की प्रतिक्रियाएंRoman Reigns Reportedly Signed A New Multi-Year Deal With WWE #WWE #RAW #SDLive #RomanReigns #Wrestling #ProWrestling #News #Rumors #WWENews #WWERumors #Bodyslam https://t.co/kovT8tSz3M via @BodyslamNet @BodySlamDotNet @Casshooole— BODYSLAM.NET (@BodyslamNet) August 14, 2019कुछ समय पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन ने हॉलीवुड में अपना डेब्यू भी किया था। लगभग 7 सालों तक मेन रोस्टर का हिस्सा रहने के बाद अब द बिग डॉग ने अपने WWE करियर को लेकर एक बड़ा फैसला ले लिया है। प्रो रेसलिंग शीट ने बताया कि रोमन रेंस ने WWE के साथ एक नई और लंबी डील साइन की है। उनके कॉन्ट्रैक्ट की लम्बाई को लेकर अभी कोई जानकारी सामने नहीं आयी है।रोमन रेंस अभी एक जबरदस्त सस्पेंस वाली स्टोरीलाइन का हिस्सा है। इसके अलावा लग रहा है कि आने वाले समय में वह WWE चैंपियनशिप के इर्दगिर्द दिखाई देने वाले हैं। द बिग डॉग (बैकी लिंच के साथ) WWE के 2K20 वीडियो गेम के कवर स्टार भी हैं।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं