ऐसा लग रहा है मानों पूर्व WWE चैंपियन रोमन रेंस का वक्त बुरा चल रहा है। पहले रोमन रेंस को टाइटल गंवाना पड़ा, फिर कंपनी की वैलनेस पॉलिसी के उल्लंघन की वजह से 1 महीने का सस्पेंशन झेलना पड़ा। वापसी करने के बाद उन्हें पहले बैटलग्राउंड और उसके बाद फिन बैलर के हाथों WWE यूनिवर्सल चैंपियन के लिए हुए नंबर 1 कंटैंडर मैच में हार का सामना करना पड़ा। विंस मैकमैहन द्वारा उन्हें लगातार पुश किए जाने के बाद भी उन्हें दर्शकों से अच्छा समर्थन नहीं मिल पा रहा था। जिसकी वजह से रोमन रेंस को अब यूएस टाइटल की दौड़ में डाल दिया गया है। अभी मौजूदा समय में बुल्गेरियन ब्रूट रूसेव यूएस चैंपियन हैं। समरस्लैम में यूएस चैंपियनशिप के लिए रूसेव और रोमन रेंस के सामना होगा। WWE इन दोनों न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है, जहां अलग-अलग जगहों पर लाइव इवेंट्स किए जा रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के शहर मेलबर्न में हुए लाइव इवेंट के दौरान पूर्व WWE चैंपियन रोमन रेंस को चोट लग गई। ये चोट उनकी आंख के पास लगी, जिसकी वजह से उनको 2 टांके भी आए। WWE ने रोमन रेंस की चोट की जानकारी अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर दी। WWE ने लिखा, "मेलबर्न में हुए लाइव इवेंट के दौरान रोमन रेंस की लगी चोट की वजह से 2 टांके आए"। #RomanReigns received two stitches following his match in #WWEMelbourne. A photo posted by WWE (@wwe) on Aug 11, 2016 at 1:50pm PDT