रोमन रेंस सर्वाइवर सीरीज़ के बाद हुई रॉ में द मिज़ को हराकर WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बने। द शील्ड के वो दूसरे सदस्य हैं, जिन्होंने ग्रैंड स्लैम चैंपियन बनने का कारनामा किया है। इससे पहले डीन एम्ब्रोज़ ये कारनामा कर चुके थे। इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बनने के बाद रोमन रेंस ने WWE स्टार्स को ओपन चैलेंज किया था। पिछले हफ्ते WWE सुपरस्टार ने रोमन रेंस के चैंपियनशिप मैच के चैलेंज को स्वीकार किया और उनके खिलाफ मैच लड़ा। जिन भी लोगों ने पिछले हफ्ते इलायस और रोमन रेंस के बीच मैच को देखा, उन्हें पता है कि वो कितना जबरदस्त मैच था। कर्ट एंगल के बेटे जेसन जॉर्डन ने एक बार फिर से रोमन रेंस को चैंपियनशिप मैच के लिए चैलेंज किया है। हालांकि रोमन रेंस उनकी बात को स्वीकार करेंगे या नहीं इस बारे में कुछ भी नहीं कहा जा सकता है और इसका पता कल ही चलेगा। जेसन जॉर्डन ने वीडियो जारी करते हुए कहा, "रोमन रेंस अगर तुम्हार ओपन चैलेंज अब भी चालू है, तो मैं तुम्हारे खिलाफ लड़ना चाहूंगा। मैं जानता हूं तुमने पिछले हफ्ते इलायस को मैच लड़ने का मौका दिया। इस बात में कोई शक नहीं है कि वो एक अच्छा मैच था लेकिन मैं भी इलायस को मात दे चुका हूं। तो क्यों ना तुम इस हफ्ते अपना टाइटल दाव पर लोग और देख लो कि रॉ किसका यार्ड है।" I still accept your open challenge for the #intercontinental championship Roman!! A post shared by Jason Jordan (@jordanwwejj) on Dec 3, 2017 at 8:53pm PST आपको बता दें कि जेसन जॉर्डन ने पिछले हफ्ते भी रोमन रेंस को चैलेंज किया था लेकिन रोमन ने उनका चैलेंज स्वीकार नहीं किया। पिछले हफ्ते रोमन रेंस ने जेसन की बजाय इलायस के साथ मैच लड़ा था। One door closes and another door opens. @WWERomanReigns I WON’T miss this opportunity. Consider your challenge accepted... A post shared by Jason Jordan (@jordanwwejj) on Nov 26, 2017 at 5:26pm PST