WWE मनी इन द बैंक पीपीवी में रोमन रेंस और जिंदर महल का मैच होने वाला है लेकिन इस मुकाबले का रिजल्ट्स बदल सकता है। जिंदर महल और रोमन रेंस के इस फिउड को फैंस द्वारा पसंद किया जा रहा है , हालांकि अगर इस मैच का रिजल्ट्स बदलता है तो WWE को काफी फायदा हो सकता है। आपको बता दे कि कुछ समय पहले जिंदर महल ने रोमन रेंस के MITB के क्वालीफाई मैच में दखल दिया जिसके कारण रेंस को हार का सामना पड़ा। वहीं जिंदर पर रोमन रेंस ने बुरी तरह अपना गुस्सा निकला जिसके बाद मनी इन द बैंक के लिए इस दोनों का मैच ऑफिशियली तय किया गया। WWE मनी इन द बैंक पीपीवी में रोमन रेंस को हरावा सकती है। कंपनी द्वारा रोमन रेंस को लंबे समय से बड़ा पुश मिल रहा है जिसको फैंस पसंद नहीं कर रहे हैं। पीपीवी में रोमन रेंस को जिंदर महल के हाथों हार का सामना करना पड़ सकता है। रेंस अगर हार जाते है तो फैंस को को वो मिलेगा जो उन्हें देखना पसंद है।फैंस इस वक्त रेंस की हार को पसंद कर रहे हैं। वहीं जिंदर महल अगर जीत जाते है तो रेंस अपने आप टाइटल की पिक्चर से बाहर हो जाएंगे और आने वाले समय में रेंस का रीमैच देखने को मिल जाएगा। दूसरी ओर अगर जिंदर महल इस मैच को जीत जाते हैं तो उनके लिए करियर में एक और बड़ा पुश मिल जाएगा। या फिर कंपनी जिंदर महल और रोमन रेंस के मैच को अलग तरीके से खत्म कर रेंस को समरस्लैम में टाइटल की स्टोरीलाइन में डाल सकती है। हालांकि इस मैच के अंत के लिए WWE के पास ज्यादा विकल्प नहीं है। खैर, मनी इन द बैंक पीपीवी 17 जून (भारत में 18 जून) को होने वाली है। अब देखना होगा कि रोमन रेंस और जिंदर महल के मुकाबले में WWE क्या नया मोड़ लाती है।