पिछले हफ्ते की रॉ में जिंदर महल की वजह से रोमन रेंस मनी इन द बैंक लैडर मैच का हिस्सा नहीं बन पाए। इस बार रोमन रेंस रॉ में काफी खतरनाक रूप लेकर आए थे। WWE रॉ में द मॉडर्न डे महाराजा को बुरी तरह से पीटने के बाद रोमन रेंस ने ट्विटर के जरिए हुंकार भरी। रोमन रेंस ने ट्विटर पर लिखा, "पिछले हफ्ते तुम्हारी वजह से मुझे नुकसान उठाना पड़ा। इस हफ्ते मैंने तुम्हें नॉकआउट कर दिया। स्मार्ट बनो और वहीं रहो।" Last week you stepped up. This week you got knocked down. Be smart. Stay there. #B2R #Raw — Roman Reigns (@WWERomanReigns) May 15, 2018 आपको बता दें कि WWE रॉ के ओपनिंग सैगमेंट में जनरल मैनेजर कर्ट एंगल से बहस करने के बाद रोमन रेंस बैकस्टेज गए और वो किसी को तलाशने लगे। रोमन रेंस को जिंदर महल और सुनील सिंह मिल गए। जिंदर ने चालाकी दिखाते हुए सुनील को रोमन के ऊपर धक्का दे दिया और जिंदर महल ने उसके बाद रोमन रेंस को बुरी तरह से मारा। जिंदर महल से बचते हुए द बिग डॉग ने उन्हें मेन स्टेज पर ले जाकर मारा और उन्हें सुपरमैन पंच का शिकार बनाया। WWE रॉ की शुरुआत से ही प्रोमो चला रही थी कि जिंदर, इलायस और बॉबी लैश्ले के बीच मनी इन द बैंक में क्वालीफाई करने के लिए लैडर मैच होगा। रॉ के बीच में जिंदर महल डॉक्टर के कमरे से बाहर निकलते हुए दिखाई दिए। तभी रोमन रेंस ने आकर जिंदर महल को स्पीयर दिया और जिंदर महल दीवार तोड़कर दूसरी तरफ जा गिरे। रोमन रेंस का लुक इस अटैक के बाद काफी खतरनाक लग रहा था। ??? Safe to say @JinderMahal won't be cleared to compete after THIS!#RAW @WWERomanReigns pic.twitter.com/rwB4rv0qxK — WWE (@WWE) May 15, 2018 रोमन रेंस और जिंदर महल के बीच शुरु हुई ये कहानी मनी इन द बैंक पीपीवी तक जाने की उम्मीद है। जहां इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच मैच हो सकता है।