पिछले हफ्ते की रॉ में जिंदर महल की वजह से रोमन रेंस मनी इन द बैंक लैडर मैच का हिस्सा नहीं बन पाए। इस बार रोमन रेंस रॉ में काफी खतरनाक रूप लेकर आए थे। WWE रॉ में द मॉडर्न डे महाराजा को बुरी तरह से पीटने के बाद रोमन रेंस ने ट्विटर के जरिए हुंकार भरी। रोमन रेंस ने ट्विटर पर लिखा, "पिछले हफ्ते तुम्हारी वजह से मुझे नुकसान उठाना पड़ा। इस हफ्ते मैंने तुम्हें नॉकआउट कर दिया। स्मार्ट बनो और वहीं रहो।"
आपको बता दें कि WWE रॉ के ओपनिंग सैगमेंट में जनरल मैनेजर कर्ट एंगल से बहस करने के बाद रोमन रेंस बैकस्टेज गए और वो किसी को तलाशने लगे। रोमन रेंस को जिंदर महल और सुनील सिंह मिल गए। जिंदर ने चालाकी दिखाते हुए सुनील को रोमन के ऊपर धक्का दे दिया और जिंदर महल ने उसके बाद रोमन रेंस को बुरी तरह से मारा। जिंदर महल से बचते हुए द बिग डॉग ने उन्हें मेन स्टेज पर ले जाकर मारा और उन्हें सुपरमैन पंच का शिकार बनाया।