इस हफ्ते WWE रॉ में जिंदर महल का जलवा देखने को मिला। उन्होंने रॉ के पहले ही घंटे में द बिग डॉग रोमन रेंस पर 2 बार हमला किया। एक बार केविन ओवंस के खिलाफ हो रहे मैच में पीछे से अटैक किया। दूसरी बार उन्हें टैग टीम मैच हारने के बाद चेयर से सैथ और रोमन रेंस पर धावा बोला। रॉ खत्म होने के बाद जिंदर महल ने WWE से खास बातचीत में खुशी जाहिर की। The win by @WWERollins and @WWERomanReigns has incurred the WRATH of The #ModernDayMaharaja @JinderMahal! #RAW pic.twitter.com/SZcMUVd965 — WWE Universe (@WWEUniverse) May 22, 2018 WWE के एंकर माइक रोम ने 'मॉडर्न डे महाराजा' से पूछा कि उन्हें मैच में नतीजा मनमुताबिक नहीं मिला और अगले हफ्ते IC चैंपियनशिप के लिए मैच होगा। इसका जवाब देते हुए जिंदर महल ने कहा, "रोम तुमने कहा कि मुझे मनमुताबिक रिजल्ट नहीं मिला, लेकिन ऐसा नहीं है जो मैं चाहता था, वैसा ही हुआ। पिछले साल हुए मनी इन द बैंक पीपीवी में WWE चैंपियन बना था और अबकी बार के शो में रोमन रेंस के यार्ड को तबाह कर दूंगा। इसके अलावा अगले हफ्ते इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बनूंगा। जिंदर महल सदा के लिए राज करेगा...राज।"  WWE रॉ में पिछले 2 हफ्तों से रोमन रेंस और जिंदर महल की दुश्मनी चल रही है। महाराजा और बिग डॉग के बीच चूंहे-बिल्ली वाला खेल देखने को मिल रहा है। करीब 2 हफ्ते पहले रॉ में जिंदर की वजह से रोमन मनी इन द बैंक का क्वालीफाई करने से चूक गए थे। उसके अगले हफ्ते रॉ में जिंदर का क्वालीफाइंग मैच होना था, लेकिन रोमन रेंस ने महाराजा पर अटैक कर उन्हें घायल कर दिया था। हमने आपको पहले ही बता दिया था कि इस दुश्मनी को देखकर लग रहा है कि रोमन रेंस और जिंदर महल का मनी इन द बैंक पीपीवी में मैच होगा और यही हुआ। WWE ने मनी इन द बैंक के लिए रोमन रेंस vs जिंदर महल के मैच का एलान कर दिया है।