रोमन रेंस से बड़ा सुपरस्टार शायद ही आज WWE में कोई दूसरा है। उन्होंने अपने अबतक के छह साल के करियर में कई शानदार उपलब्धियां हासिल की हुई है। वह इस दौरान WWE यूनिवर्सल चैंपियन और WWE चैंपियन भी बन चुके हैं। साथ ही उन्होंने रॉयल रंबल 2014 को भी अपने नाम किया था।
रोमन रेंस ने सैथ रॉलिंस के साथ मिलकर टैग टीम चैंपियनशिप भी जीती हुई है। वहीं वह यूनाइटेड स्टेट्स और इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन भी रह चुके हैं।
अपने अब तक के करियर में वह ब्रॉक लैसनर, जॉन सीना और अंडरटेकर जैसे कई बड़े सुपरस्टार्स को भी हरा चुके हैं। हालांकि इस दौरान रोमन रेंस को कई दिग्गज सुपरस्टार्स से हार का सामना भी करना पड़ा है। रोमन रेंस को हराने वाले लिस्ट में तीन ऐसे नाम भी है, जो काफी आश्चर्यचकित करते हैं। आज हम आपको उन हैरान करने वाले रैसलर्स के बारे में ही बताएंगे जिन्होंने रोमन रेंस को पिन करके हराया हुआ है।
केविन ओवेंस
रॉयल रंबल 2017 में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए केविन ओवेंस और रोमन रेंस आमने-सामने थे। इस मैच के फेवरेट रोमन रेंस थे, लेकिन सभी को हैरान कर यह मैच केविन ओवंस ने जीता था और अपनी यूनिवर्सल चैंपियनशिप को रिटेन किया था। हालांकि इस मैच में उनकी मदद ब्रॉन स्ट्रोमैन ने की थी।
ब्रॉन स्ट्रोमैन ने मैच के दौरान रोमन रेंस पर हमला कर दिया था और रोमन को बुरी तरह घायल कर दिया था।इसी का फायदा उठाते हुए केविन ने रोमन को पिन कर दिया था।
केविन ओवंस 12 सितंबर 2016 की रॉ में भी रोमन रेंस को पिन करके हरा चुके हैं। हालांकि इस मैच के दौरान रोमन रेंस का ध्यान रुसेव ने भटका दिया था।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं
द मिज
22 जनवरी 2018 की रॉ में द मिज और रोमन रेंस के बीच इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए एक मैच हुआ था। इस मैच में द मिज ने बहुत शानदार प्रदर्शन किया था और अंत में रोमन रेंस को पिन करके मैच को अपने नाम कर लिया था। बता दें कि मिज और रोमन रेंस के बीच यह मैच रॉ की 25वीं सालगिरह के दिन हुआ था।
इस ख़ास मौके पर सभी को रोमन रेंस के अपनी चैंपियनशिप को रिटेन करने की उम्मीद थी, लेकिन सभी की उम्मीदों के विपरीत द मिज ने चैंपियनशिप को जीत लिया था।
फिन बैलर
फिन बैलर और रोमन रेंस के बीच 25 जुलाई 2016 को WWE यूनिवर्सल के लिए नंबर वन कंटेंडर का मैच हुआ था। यह मैच फिन बैलर ने बिना किसी चीटिंग के आसानी से जीत लिया था। खास बात यह थी कि फिन बैलर ने इस मैच को रोमन रेंस को पिन कर जीता था। रोमन रेंस को बिना चीटिंग के पिन करके हराना आसान नहीं रहता है, लेकिन फिन बैलर ने यह कारनामा कर दिखाया था।