रोमन रेंस को "द बिग डॉग" क्यों कहा जाता है?

Enter caption

रोमन रेंस इस समय WWE से बाहर चल रहे है। उन्हें ब्लड कैंसर है। और इसके इलाज के लिए वो गए है। रोमन रेंस WWE के आम दर्शकों के लिए जॉन सीना के बाद सबसे ज्यादा पॉपुलर रैसलर हैं। चाहे आप रोमन को पसंद करते हो या नापसंद लेकिन इस बात में कोई दो राय नहीं है कि रोमन WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक हैं। महज 32 साल की उम्र में रोमन रेंस ने जो भी कुछ हासिल किया है वो शायद कोई सोच नहीं सकता हैं।

रोमन रेंस काफी मेहनत करते हैं और वह हर मौके पर खुद को बेहतर बनाने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं।रोमन रेंस जिस भी मुकाबले में शामिल होते हैं वह शानदार और एक अलग ही स्तर को होता है। बात करें अगर रोमन रेंस की रिंग स्किल की तो पिछले कुछ सालों में उनकी रिंग स्किल एक अलग ही लेवल पर नज़र आई है।

रोमन रेंस ऐसे रैसलर हैं जो रिंग में शानदार परफॉर्मेंस देने के लिए जाने जाते हैं।उन्हें पता है कि किसी भी मैच में WWE फैंस को कैसे एंटरटेन किया जाए। उन्होंने रोस्टर के तकरीबन सभी रैसलर्स का सामना भी किया है।

रोमन रेंस इतने प्रसिद्ध है कि उन्हें तभी द बिग डॉग का नाम दिया गया है।लेकिन आपको बिग डॉग का मतलब पता नहीं होगा। और ना ही ये पता होगा कि उन्हें इस नाम से क्यों पुकारा जाता है। तो अब हम इसके बारे में आपको बताएंगे।

बिग डॉग का मतलब क्या होता हैं।

दरअसल तीन बातें जो किसी सुपरस्टार में होती है उसके लिए ये शब्द प्रयोद में लाया जाता है। सबसे पहला बिग डॉग उस इंसान को कहा जाता है जो सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण हो। दूसरा जो ज्यादा पॉवरफुल हो। और तीसरा जो किसी कंपनी का टॉप सुपरस्टार हो। ॉ

अगर इन तीनों बातों पर ध्यान दिया जाए तो WWE में इस समय रोमन रेंस का नाम ही आता है। इस वजह से WWE ने खुद रोमन रेंस को ये निक नेम दिया है। यानि की सबसे बड़ा सुपरस्टार। इसका एक कारण और भी हैं। दरअसल अंडरडॉग उस शख्स को कहा जाता है, जो छुपा रुस्तम होता है या दूसरे शब्दों में कहें तो जिसका कम आंका जाता है, लेकिन वो कभी भी बड़ा काम कर सकता है। वैसे ही बिग डॉग का मतलब है सबसे बड़ा।

रोमन रेंस को बिग डॉग कहने का दूसरा कारण ये है कि उनके लिए एक बैंचमार्क सैट किया गया है। WWE ने रोमन रेंस को एक ऐसे सुपरस्टार की तरह पेश किया है जिसकी तुलना की जा सकती है।मतलब ये है कि अगर किसी भी सुपरस्टार को रोमन रेंस जैसा बनना है तो पहले उसे रोमन रेंस को हराना होगा। ये बात इसलिए भी है क्योंकि टॉप सुपरस्टार्स की लिस्ट में इस समय पहले नंबर पर रोमन का नाम आता है।

WWE की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें

Quick Links