साल 2012 से WWE में द शील्ड के सदस्य के रूप में कदम रखने वाले रोमन रेंस को कुछ ही सालों को खुद को एक बहुत बड़ा सुपरस्टार बना लिया है। उनकी लोकप्रियता और काबिलियत का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने लगातार 3 रैसलमेनिया को हैडलाइन किया है। रोमन रेंस यकीनन भविष्य में WWE के सबसे बड़े चेहरे रहेंगे। रोमन रेंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच कल रॉ में लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच का एलान किया गया है। 5 साल के छोटे से करियर में तीसरा मौका होगा जब रोमन रेंस किसी लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच का हिस्सा होंगे, वहीं ब्रॉन स्ट्रोमैन दूसरे बार लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच में लड़ेंगे। पहली बार रोमन रेंस ने लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच केन के साथ रॉ में लड़ा था। ये मैच 4 अगस्त 2014 को हुई रॉ में लड़ा गया था। अथॉरिटी का हिस्सा ट्रिपल एच ने रॉ में ही दोनों के बीच मैच का एलान किया था। दोनों ही स्टार्स ने एक अच्छा मैच लड़ा। मैच में कैंडो स्टिक्स, स्टील स्टैप्स, टेबल और चेयर्स का इस्तेमाल किया गया। मैच के आखिर में रोमन रेंस ने केन को स्पीयर दिया और केन उसके बाद 10 काउंट तक भी नहीं उठ पाए और रोमन रेंस ने उस मैच को अपने नाम कर लिया।
वहीं दूसरी बार रोमन रेंस का सामना लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच में बिग शो के साथ एक्सट्रीम रूल्स 2015 में हुआ। मैच में ज्यादातर समय रोमन रेंस का दबदबा देखने को मिला। ये मैच करीब 20 मिनट तक चला। द बिग डॉग रोमन रेंस ने बिग शो की बैरीकेड पर स्पीयर दिया। मैच में रोमांचक पल तब आया, जब बिग शो के चोकस्लैम से बचते हुए रोमन ने शो को अनाउंस टेबल पर स्पीयर दिया और फिर एक और अनाउंस टेबल को बिग शो के ऊपर पलट दिया। इस तरह मैच में रोमन रेंस ने जीत हासिल की। रोमन रेंस का अभी तक लास्ट मैन स्टैंडिंग मैचों में 2-0 का स्कोर है और वो इस स्कोर को रॉ में 3-0 करना चाहेंगे।