नो मर्सी से पहले लग रहा था कि जॉन सीना और रोमन रेंस के बीच पिछले हफ्ते हुई रॉ में प्रोमो वॉर खत्म हो गया है, लेकिन रेंस ने सीना के ऊपर हमला करने का आखिरी मौका भी नहीं छोड़ा। इस शनिवार कैलिफोर्निया में हुए लाइव इवेंट के दौरान उन्होंने सीना को एक आखिरी संदेश भेजा।
साल 2016 से ही सीना और रेंस ने ट्विटर के जरिए एक दूसरे के खिलाफ कई बार हल्ला बोला है। इन दोनो के बीच WWE के अंदर फिउड की शुरूआत समरस्लैम के बाद हुई पहली रॉ में हुई, जहां सीना ने आकर रेंस को बाहर बुलाया था। नो मर्सी में इन दोनों के मैच का एलान होने के के बाद के बाद से ही रेंस और सीना के बीच बस वर्बल स्पैट ही देखने को मिला है। हालांकि इस बीच फैंस के मुताबिक सीना ही रेंस के ऊपर भारी पड़े हैं।
इस शनिवार ब्रॉन स्ट्रोमैन के साथ हुए मैच से पहले रोमन रेंस अपने ही अंदाज में रिंग की तरफ आए, लेकिन उन्होंने फैंस को कहा कि वो सीना को नो मर्सी में देख लेंगे।
सट्टा बाजार के अनुमान को देखा जाए, रोमन रेंस इस महामुकाबले में विजयी होंगे, लेकिन कुछ फैंस के मुताबिक इस लड़ाई को जारी रखने के लिए सीना ही इस मैच में विजयी होंगे। इस मैच में रेंस की क्लीन जीत से ज्यादा अच्छा विकल्प रेंस की हार होगी और उसके बाद वो अपने रीमैच की मांग कर सकते हैं। इससे फैंस को भी मजा आएगा और रेंस के निजी तौर पर काफी फायदा होगा। हालांकि रैसलिंग ऑब्जर्वर न्यूजलैटर के डेव मेल्टजर के मुताबिक इस मैच के जरिए WWE रेंस को ही कंपनी का अगला बड़ा स्टार बनाना चाहती है। रोमन रेंस और जॉन सीना के मैच में अब बस कुछ ही समय बाकी है और पता चल ही जाएगा कि अंत में इस मैच को कौन जीतेगा।.@WWERomanReigns had a final message for @JohnCena just days before their epic encounter at #WWENoMercy! #WWESacramentopic.twitter.com/30WKF5yAz3
— WWE (@WWE) September 24, 2017