WWE टाइटस से दूर रोमन रेंस के सितारे भले ही कंपनी के अंदर गर्दिस में चल रहे हों, लेकिन WWE के बार मेनस्ट्रीम मीडिया (पारंपरिक मीडिया) में रेंस काफी नाम कमा रहे नहैं। हाल ही में द बिग डॉग रोमन रेंस निकलोडियन किड्स चॉइस स्पोर्ट्स अवॉर्ड्स के दौरान प्रेजेंटर की भूमिका में नजर आए। अवॉर्ड शो के दौरान रोमन रेंस और ओलंपिक स्कीयर लिंडसे वॉन के बीच टिशू टॉस चैलेंज हुआ। दरअसल ये चैलेंज करने के पीछे मकसद था कि जीतने वाला सुपरस्टार अवॉर्ड प्रेजेंट करेगा। लिंडसे द्वारा की गई चालाकी की वजह से रोमन रेंस हार गए। WWE द्वारा ट्विटर पर शेयर की गई वीडियो में आप इन दोनों को चैलेंज करते हुए देख सकते हैं।
WWE के अलावा रोमन रेंस दूसरी वजहों से टीवी पर नजर आए हैं। थोड़े ही समय पहले ESPN ने WWE को ह्यूमैनिटेरियन अवॉर्ड से नवाजा था। इस मौके पर WWE की ओर से स्टैफनी मैकमैहन, रोमन रेंस और शार्लेट शो में गए हुए थे। रोमन रेंस ने WWE की तरफ से इस अवॉर्ड को लिया था।
पहले WWE की तरफ से जो काम जॉन सीना किया करते थे, अब वही काम रोमन रेंस कर सकते हैं। इससे समझा जा सकता है कि WWE रोमन रेंस को कंपनी का अगला बड़ा चेहरा बनाना चाहती है और इसी वजह से उन्हें लगातार बड़े मैचों और मेन इवेंट्स में शामिल किया जाता है। जॉन सीना WWE में अब पार्ट टाइमर की भूमिका निभा रहे हैं, जोकि इन दिनों अपने फिल्म प्रोजेक्टों को लेकर व्यस्त हैं।