WWE ने इस बात की पुष्टी कर दी है कि रोमन रेंस टीवी पर सर्वाइवर सीरीज से पहले होने वाले रॉ के आखिरी शो में वापसी करेंगे। अगले हफ्ते की रॉ जॉर्जिया से 13 नवंबर को लाइव आएगी। शील्ड के एक साथ आने के कुछ समय बाद ही रोमन रेंस को वायरल के कारण एक्शन से दूर रहना पड़ा। रेंस के अलावा ब्रे वायट और बो डैलस भी वायरल के कारण ही टीवी पर नजर नहीं आ रहे थे। इसी की वजह से WWE को टीएलसी पीपीवी में बड़े बदलाव करने पड़े और शील्ड में रोमन रेंस की जगह कर्ट एंगल ने ली, तो फिन बैलर का सामना करने के लिए स्मैकडाउन से एजे स्टाइल्स को बुलाया गया। बहुत लोगों को लग रहा थी कि रोमन रेंस टीम रॉ को अंडरसीज से बचाएंगे और आज हुई रॉ में न्यू डे की वजह से ही डीन एंब्रोज और सैथ रॉलिंस को टैग टीम चैंपियनशिप को गंवाना पड़ा। इसका यह मतलब भी हो सकता है कि रोमन रेंस एक बार फिर शील्ड के साथ रीयूनियन करते हुए न्यू डे के खिलाफ फिउड में आए। इस बात की जानकारी पहले भी मिल रही थी कि हो सकता है कि रोमन रेंस सर्वाइवर सीरीज तक फिट न हो पाए और उसी वजह टीम रॉ में जेसन जॉर्डन को जगह दी गई। फैंस को अब अगले हफ्ते की रॉ का इंतजार होगा और सब इस बात की उम्मीद कर रहे होंगे कि सर्वाइवर सीरीज के लिए शील्ड vs न्यू डे के मैच का एलान हो जाए। न्यू डे ने आज जिस तरह से रॉ टैग टीम चैंपियनशिप मैच में दखल दिया, उससे हर किसी को हरानी हुई है और देखना होगा कि अब शील्ड कैसे इस हार को भुलाते हुए आगे जाते हैं। हालांकि शील्ड के तीनों मेंबर्स के टीम रॉ का हिस्सा न होने से फैंस को थोड़ी निराशा तो हुई ही है, क्योंकि हर कोई इस बात से वाकिफ है कि शील्ड क्या कर सकती है।