हैल इन ए सैल में रोमन रेंस का मुकाबला ब्रॉन स्ट्रोमैन के साथ होगा। इन दोनों के बीच यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मुकाबला होगा। फैंस की नजरें इस मैच पर है।
#बॉबी लैश्ले
एक्सट्रीम रूल्स में इन दोनोंं के बीच मैच हो चुका है। इसमें बॉबी लैश्ले ने जीत हासिल की थी। लेकिन इसके बाद फिर से रोमन रेंस जीत गए। ये स्टोरीलाइन इतनी मजबूत नहीं थी। फैंस को बिल्कुल भी इसमें मजा नहीं आया। दोनों रोस्टर में काफी पॉवरफुल सुपरस्टार है। अब इन दोनों के एंगल को सर्वाइवर सीरीज के लिए जो़ड़ा जा सकता है। अगर दोनों अच्छे से अपना पूरा दें तो ये जबरदस्त आयरन मैच होगा।दोनों पहले रिंग में एक दूसरे का मुकाबला कर भी चुके है। इन दोनों की बैटल फिर से WWE यूनिवर्सल चाहता है। हैल इन ए सैल के बाद ये देखने को मिल सकता है।
#फिन बैलर
फिन बैलर और रोमन रेंस रिंग में एक दूसरे के साथ बहुत काम कर चुके है। दोनों टॉप के सुपरस्टार है। समरस्लैम के बाद पहली रॉ में दोनों के बीच यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मैच भी हुआ था। फिन बैलर ने अच्छी टक्कर रोमन रेंस को दी। फिन बैलर अगर रोमन रेंस के साथ फ्यूड में आते है तो फिर उनके करियर के लिए भी ये अच्छा रहेगा। जब से फिन बैलर ने वापसी की है तब से वो किसी अच्छी स्टोरीलाइन में नहीं गए है। उन्हें इस समय इसकी जरूरत भी है। वो इसके काबिल भी है।
#फ्यूड स्ट्रोमैन के साथ जारी रहे
एक स्टोरीलाइन को बार-बार देखना फैंस पसंद नहीं करते लेकिन स्ट्रोमैन और रोमन रेंस के साथ ऐसा नहीं है। पिछले साल इनके बीच जो फ्यूड हुई थी फैंस ने इसकी सराहना की थी। और इस बार फिर शुरू हो गई है। हैल इन ए सैल में इन दोनों के बीच मैच होगा। लेकिन इसके बाद भी अगर ये जारी रहती है तो WWE को इसका नुकसान नहीं होगा। सर्वाइवर सीरीज तक ये जा सकती है।