हैल इन ए सैल में रोमन रेंस का मुकाबला ब्रॉन स्ट्रोमैन के साथ होगा। इन दोनों के बीच यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मुकाबला होगा। फैंस की नजरें इस मैच पर है।
WWE हालांकि रोमन रेंस से यूनिवर्सल चैंपियनशिप इतनी जल्दी छीन नहीं लेगा लेकिन फिर भी यहां कुछ भी हो सकता है। ब्रॉन स्ट्रोमैन ने कहा भी है कि वो हैल इन ए सैल में कैश इन करेंगे। WWE यूनिवर्स भी रोमन रेंस को चैंपियन देखना चाहता है। वो इस समय बिजनेस के लिए परफेक्ट है। WWE में रोमन रेंस के लिए कई ड्रीम मैच भी बचे है। बिना टाइम गंवाए हैल इन ए सैल के बाद ये ड्रीम मैच रोमन रेंस के खिलाफ करवा देने चाहिए। हम ऐसे ही तीन मुकाबलों की बात करेंगे।
#बॉबी लैश्ले
1 / 3
NEXT
Published 05 Sep 2018, 21:30 IST