WWE सुपरस्टार और मनी इन द बैंक विजेता ब्रॉन स्ट्रोमैन ने अब यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस को खुली चुनौती दे दी है। मनी इन द बैंक विजेता स्ट्रोमैन ने अपने इरादें साफ कर दिए है, मंडे नाइट रॉ में स्ट्रोमैन अपना ब्रीफकेस कैश इन करने में नाकाम रहे थे। समरस्लैम 2018 में रोमन रेंस ने ब्रॉक लैसनर को हराकर खिताब अपने नाम किया था साथ ही लैसनर के 504 दिनों तक चैंपियन बनने रहने की स्ट्रीक पर ब्रेक लगाई थी। समरस्लैम में ही ब्रॉन स्ट्रोमैन का मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट केविन ओवंस के खिलाफ दांव पर था लेकिन स्ट्रोमैन ने इस मैच को आसानी से जीत लिया था। दूसरी ओर सैथ रॉलिंस की मदद उनके शील्ड भाई डीन एम्ब्रोज ने रिंग साइड से की थी जिसकी बदौलत रॉलिंस ने इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप खिताब जीता। समरस्लैम की अगली रात रोमन रेंस ने यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए फिन बैलर को मौका दिया। ये मौका इसलिए दिया गया था क्योंकि साल 2016 की समरस्लैम में फिन पहले यूनिवर्सल चैंपियन बने थे लेकिन चोट के कारण उन्हें अगली रात खिताब को छोड़ना पड़ा। रोमन रेंस ने रॉ के मेन इवेंट में बैलर को हरा दिया तभी स्ट्रोमैन अपने ब्रीफकेस को कैश इन करने के लिए रोमन रेंस के खिलाफ रिंग में आए। जिसके बाद शील्ड का म्यूजिक बजा और सैथ-डीन ने रेंस की मदद की जबकि स्ट्रोमैन को कमेंट्री टेबल पर ट्रिपल पावर बॉम्ब मारा। फिलहाल, ब्रॉन स्ट्रोमैन ने बिग डॉग रोमन रेंस को ट्विटर पर उनके यार्ड में चैलेंज कर दिया है। उन्होंने ये भी कहा कि अगर रोमन रेंस में हिम्मत है तो उनका सामना एम्ब्रोज और रॉलिंस के बिना करें।
खैर, रोमन रेंस को अब रॉ के लिए ओपन चैंलेज कर दिया गया है, अब देखना होगा कि रेंस किस अंदाज में स्ट्रोमैन का जवाब देते हैं या फिर आने वाली रॉ में रेंस बनाम स्ट्रोमैन का मैच फैंस के लिए बुक किया जाएगा।