रोमन रेंस WWE में अभी वो रैसलर है जो लगभग 6 सालों से मेन इवेंटर की भूमिका निभा रहे हैं, साथ ही कई इतिहास भी रच चुके हैं। अब रेंस कुछ दिनों बाद एक और रिकॉर्ड को पीछे छोड़ देंगे। पूर्व WWE चैंपियन रोमन रेंस WWE में अभी टॉप गाय हैं लेकिन उन्हें हमेशा से क्राउड द्वारा बू ही मिलता है। हालांकि इन सब के बाद भी विमेंस मैकमैहन रेंस को ही कंपनी का चेहरा मानते हैं। पूर्व शील्ड मेंबर रोमन रेंस रैसलमेनिया में लगभग चार साल से मेन इवेंटर रहे चुके हैं। इस दौरान उन्होंने ब्रॉक लैसनर के खिलाफ दो बार मैच लड़ा, अंडरटेकर और ट्रिपल एच के खिलाफ एक-एक बार मैच लड़ा है। लैसनर और रेंस के मेन इवेंट को काफी पंसद किया गया है। रोमन रेंस का मुकाबला एक्सट्रीम रूल्स में बॉबी लैश्ले के खिलाफ होने वाला है लेकिन एक्सट्रीम रूल्स के इतिहास में ये पहला मौका है जब मेन इवेंट मैच में कोई शर्त नहीं रखी गई है। Reddit यूजर "Gear4Vegito" की रिपोर्ट के मुताबिक रेंस का ये 27वां मेन इवेंट पे-पर-व्यू होगा।इस मेन इवेंट के साथ रोमन रेंस 11वें नंबर पर पहुंच जाएंगे। इससे पहले बतिस्ता, एजे , ब्रे हार्ट और कर्ट एंगल है जो 27 बार मेन इवेंट का हिस्सा बन चुके हैं। इस लिस्ट मे लैसनर 10वें स्थान पर है। जिन्होंने 28 बार मेन इवेंट में दस्तक दी है। GiveMeSports की रिपोर्ट के अनुसार जॉन सीना इस लिस्ट में नंबर एक पर है। 16 साल से कंपनी का चेहरा बने हुए सीना ने 72 बार मेन इवेंट में मैच लड़ा है जबकि अंडरटेकर इस सूची में दूसरे स्थान हैं जिन्होंने 68 पे-पर-व्यू में मेन इवेंट लड़ा है। टेकर तीन दश्कों से WWE में काम कर रहे हैं। खैर, एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी 15 जुलाई (भारत में 16 जुलाई) को होने वाली है। वहीं लैश्ले के खिलाफ जब 4 दिन बाद रेंस रिंग में उतरेंगे तब वो WWE के अपने करियर में एक और कीर्तिमान जोड़ लेंगे।