Roman Reigns: WWE Survivor Series WarGames के मेन इवेंट में सैमी ज़ेन (Sami Zayn) ने द ब्लडलाइन के प्रति वफादारी निभाते हुए अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। वहीं मैच के बाद जे उसो (Jey Uso) ने भी आखिरकार उन्हें एक्नॉलेज कर लिया।रोमन रेंस ने भी ज़ेन की वफादारी के लिए उन्हें गले लगाया और अब चीज़ें एकदम ठीक नज़र आ रही हैं, लेकिन बड़ा सवाल ये है कि आखिर कब तक ज़ेन इस टीम के साथ जुड़े रहेंगे क्योंकि उनका द ब्लडलाइन से अलग होना निश्चित है।अब Wrestlingnews.co की हालिया रिपोर्ट में कहा गया है कि सैमी ज़ेन, Elimination Chamber 2023 में रोमन रेंस के साथ सिंगल्स मैच लड़ते हुए नज़र आ सकते हैं, जो कनाडा में आयोजित होगा, इसलिए ज़ेन उस इवेंट में अपने होमक्राउड के सामने परफॉर्म करते हुए दिखाई दे सकते हैं।WWE@WWEHug it out, @WWERomanReigns & @SamiZayn!#SurvivorSeries #WarGames@HeymanHustle6597943Hug it out, @WWERomanReigns & @SamiZayn!#SurvivorSeries #WarGames@HeymanHustle https://t.co/DXOupfC6aOऐसा प्रतीत होता है कि वो समय अब दूर नहीं जब द ब्लडलाइन के Honorary मेंबर एक गलती करेंगे, जिससे पूरा ग्रुप उनके खिलाफ खड़ा हो जाएगा। अब देखना दिलचस्प होगा कि Survivor Series WarGames के बाद इस स्टोरीलाइन को किस दिशा में आगे बढ़ाया जाता है।WWE Royal Rumble 2023 में बड़े सुपरस्टार के साथ हो सकता है रोमन रेंस का मैचSurvivor Series WarGames में रोमन रेंस की टीम को द ब्रॉलिंग ब्रूट्स, केविन ओवेंस और ड्रू मैकइंटायर की टीम पर बड़ी जीत मिली। इस चुनौती को पार करने के बाद अब ट्राइबल चीफ अपने अगले चैलेंजर पर फोकस कर पाएंगे।Wrestlingnews.co ने रिपोर्ट करते हुए कहा कि Royal Rumble 2023 में केविन ओवेंस, रोमन रेंस को अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए चैलेंज कर सकते हैं। इस रिपोर्ट में ये भी कहा गया कि पहले शेमस का नाम रेंस के चैलेंजर के तौर पर आगे आया था, लेकिन अब उनके बजाय ओवेंस को चैलेंजर के रूप में देखा जा रहा है।WWE@WWEDECISION MADE.@SamiZayn just solidified his loyalty to #TheBloodline at #SurvivorSeries #WarGames!125911926DECISION MADE.@SamiZayn just solidified his loyalty to #TheBloodline at #SurvivorSeries #WarGames! https://t.co/yDmBMmfJCcअगर सैमी ज़ेन बीच में ना आए होते तो ओवेंस अपनी टीम को जीत दिला सकते थे। अब सैमी ज़ेन और केविन ओवेंस की फ्रेंडशिप को देखते हुए WWE Royal Rumble 2023 का स्टोरीलाइन बिल्ड-अप भी धमाकेदार रहने वाला है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।