Inquisitr की रिपोर्ट के अनुसार, रोमन रेंस रोडब्लॉक में दूसरा टाइटल नहीं जीतने वाले है। वो यूनाइटेड स्टेट चैम्पियनशिप में अपनी रिडिजाइन बेल्ट के साथ स्मैकडाउन लाइव पर जा सकते है। इससे पहले अनुमान लगाया जा रहा था कि रोमन पे-पर-व्यू रोडब्लॉक में यूनिवर्सल चैंपियनशिप का खिताब जीतेंगे। हाल ही में आई में खबरों में ये भी दावा किया गया कि WWE के CEO विंस मैकमैहन टाइटल के डिजाइन से खुश नहीं हैं और WWE 2017 के अंत तक एक रिडिजाइन बेल्ट लांच कर सकते है। जब से रुसेव को रोमन ने हराया है तभी से बेल्ट को ज्यादा दिखाया नहीं जा रहा है। WWE को नई बेल्ट को लाने के लिए रैसलमेनिया का इंतजार करना पड़ सकता हैं। उम्मीद है कि आने वाले दिनों में रेंस अपनी बादशाहत बरकरार रखेंगे और ऑरलैंडो में होने वाले रैसलमेनिया में होनें वाले टाइटल के लिए ब्राउन स्ट्रोमन का सामना कर सकते हैं। ये मैच दोनों के बीच सोमवार रात रॉ पर होगा, जो दोनों सुपरस्टार के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। ये मैच रेंस के प्रभाव और आने वाले एक दमदार रैसलर के बीच होगा। ये सब स्ट्रोमन की मिड-कार्ड स्थिति को आगे बढानें के लिए हो सकता हैं।
जाहिर है जॉन सीना के जाने के बाद से यूनाइटेड स्टेट चैम्पियनशिप की चमक थोड़ी फीकी पड़ गई हैं और WWE इसे फिर से वापस लाना चाहता है। कंपनी के बड़े अधिकारी चाहते है कि कोई बड़ा चेहरा ही टाइटल जीते, और इस समय रेंस ही ऐसा चेहरा है जो नज़र आ रहे है। हालांकि इससे पहले Givemesport के द्वारा मिली रिपोर्ट के अनुसार रेंस दो टाइटल बेल्ट के साथ PPG पेंट्स एरिना से जा सकते हैं। WWE रैसलिंग ने अपने फैसले पर दौबार सोचा और इससे फिलहाल के लिए ओवंस के हक में ही रखा।