WWE पेबैक में रोमन रेंस के नजर आने की उम्मीद बेहद कम

रैसलिंग ऑब्जर्वर ने बताया है कि रैसलमेनिया के बाद होने वाले पहले पीपीवी पेबैक में WWE रोमन रेंस को रैसलिंग करने से रोक सकती है और वो पेबैक में नजर नहीं आएंगे। आपको बता दें कि रोमन रेंस को पिछले हफ्ते के रॉ में ब्रॉन स्ट्रोमैन के हाथों बुरी तरह मार खानी पड़ेगी थी। WWE ने बताया कि ब्रॉन स्ट्रोमैन द्वारा की गई पिटाई की वजह से रोमन रेंस का कंधा अलग हो गया था और उनको अंदरूनी चोटें भी आई थी। हालांकि रोमन रेंस लाइव इवेंट्स में नजर आए थे और उन्होंने ब्रॉन स्ट्रोमैन पर अटैक कर रिंग में टेबल पर स्पीयर दिया था। रोमन रेंस की वापसी के बाद उनके कंधे पर टेप बंधी हुई थी। अफवाहों की मानें तो WWE पेबैक में रोमन रेंस का मैच कराने के बारे में विचार नहीं कर रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक रोमन रेंस का सामना पेबैक में ब्रॉन स्ट्रोमैन के साथ होना है। लेकिन मौजूदा अफवाहों की मानें तो WWE इस मैच को रद्द करा सकती है। अगर रोमन रेंस पेबैक का हिस्सा नहीं होंगे तो उम्मीद की जा सकती है कि वो आने वाले रॉ के एपिसोड्स में भी नहीं दिखेंगे। रोमन रेंस के पेबैक में हिस्सा नहीं लेने के कारण WWE को उनके लिए किसी नए प्रतिद्वंदी पर विचार करना होगा। ब्रॉक लैसनर पेबैक का हिस्सा नहीं होंगे और ना ही पेबैक में यूनिवर्सल चैंपियनशिप को डिफेंड किया जाएगा। ऐसे में ब्रॉन स्ट्रोमैन और ब्रॉक लैसनर के बीच मैच होने की भी कोई संभावना नहीं है। रोमन रेंस द्वारा ब्रेक लिए जाने की वजह से ब्रॉन स्ट्रोमैन काफी अच्छे नजर आ सकते हैं और ऐसे में ब्रॉन स्ट्रोमैन का कैरेक्ट काफी शानदार दिखेेेगा। अगर WWE भविष्य में ब्रॉन स्ट्रोमैन और ब्रॉक लैसनर के बीच मैच कराने के बारे में सोच रही थी कि ऐसी बुकिंग परफेक्ट होगी। लेकिन सबसे बड़ी समस्या WWE के सामने ये है कि पेबैक में ब्रॉक लैसनर पहले से नहीं है और रोमन रेंस भी नहीं होंगे तो WWE को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।