Wrestling Observer Radio के डेव मैल्टजर की रिपोर्ट के अनुसार, WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन रोमन रेंस इस हफ्ते के लाइव इवेंट्स में परफॉर्म करते हुए नजर नहीं आएंगे। मैल्टजर द्वारा बताया गया है कि रोमन रेंस की गैरमौजूदगी के कारण WWE द्वारा लाइव इवेंट्स के मेन इवेंट मैचों में बदलाव किया गया है। आपको बता दें कि रोमन रेंस को अभी तक अगले हफ्ते की रॉ के लिए भी एडवर्टाइज़ नहीं किया गया है। दिग्गज रैसलिंग पत्रकार डेव मैल्टजर के मुताबिक रॉ के लाइव इवेंट्स का मेन मैच ब्रॉन स्ट्रोमैन vs समोआ जो और द शील्ड vs द बार के बीच होगा। इस तरह से रोमन रेंस का लाइव इवेंट्स और रॉ में शामिल ना होना कई तरह के सवाल खड़े करता है। अभी तक उनकी गैरमौजूदगी का कारण भी सामने नहीं आया है। अगले हफ्ते की रॉ में ब्रॉक लैसनर करीब 1 महीने के ब्रेक के बाद नजर आएंगे। उसके अलावा उम्मीद जताई जा रही है कि द मिज़ भी समय से पहले रॉ में लौट सकते हैं। ऐसे में इन दो बड़े सुपरस्टार्स के कारण शायद रोमन रेंस की गैरमौजूदगी का एहसास नहीं होगा। रोमन रेंस WWE के सबसे चहेते सुपरस्टार्स में से हैं। द बिग डॉग को हाल ही में WWE ग्रैंड स्लैम चैंपियन बनने का भी गौरव हासिल हुआ है।उन्होंने सर्वाइवर सीरीज़ के बाद हुई रॉ में द मिज़ को मात देकर IC टाइटल अपने नाम किया था। 2012 में द शील्ड के रूप में डैब्यू करने के बाद से ही रोमन रेंस फैंस के फेवरेट सुपरस्टार्स के रूप में बने हुए हैं। 2014 में द शील्ड के टूटने के बाद रोमन रेंस सिंगल्स सुपरस्टार्स के रूप में आगे बढ़े और कुछ भी समय में वो कामयाबी की नई इबारतें लिखने लगे। रोमन रेंस ने रैसलमेनिया 31, 32 और 33 को हैडलाइन किया। ऐसी खबरें भी सामने आ रही हैं कि रोमन रैसलमेनिया 34 को भी हैडलाइन करेंगे और उनका सामना ब्रॉक लैसनर के साथ होगा।