Give Me Sport के एलैक्स मैक्कार्थी ने WWE रॉ से पहले रोमन रेंस का इंटरव्यू किया। रोमन रेंस ने इंटरव्यू के दौरान कई सारे मुद्दों और सुपरस्टार्स को लेकर अपनी बात कही। एलैक्स ने रोमन रेंस ने ब्रॉन स्ट्रोमैन, डीन एम्ब्रोज़, सैथ रॉलिंस, ब्रॉक लैसनर, डीन एम्ब्रोज़ जैसे सुपरस्टार्स को लेकर सवाल किए। इंटरव्यू के दौरान रोमन रेंस से सीएम पंक की अगली UFC फाइट को लेकर सवाल किया गया। जिसका जवाब रोमन रेंस ने सीएम पंक की खिंचाई करते हुए दिया। मैक्कार्थी ने द बिग डॉग से सवाल किया कि क्या वो सीएम पंक की अगली UFC फाइट को देखेंगे। रोमन रेंस ने सीएम पंक पर तंज कसते हुए कहा, "हां बिल्कुल, अगर वो फाइट में 30 सेकेंड्स से ज्यादा खुद को बचा पाए।" Reigns was asked if he would watch CM Punk’s next #UFC fight. He replied: “If it lasts more than 30 seconds.” #WWE — Alex McCarthy (@AlMac_GMS) May 14, 2018 आपको बता दें कि 2014 में WWE छोड़ने के कुछ समय बाद पंक ने एलान कर दिया था कि उन्होंने UFC के साथ करार कर लिया है। UFC में अपनी डैब्यू फाइट लड़ते हुए सीएम पंक का सामना मिकी गॉल के साथ हुआ था। मिकी गॉल ने करीब ढाई मिनट से पहले ही सीएम पंक को हरा दिया था। पहले ही राउंड में बाहर हो जाने की वजह से सीएम पंक को काफी फजीहत का सामना करना पड़ा था। सीएम पंक की अगली UFC फाइट की तारीख 9 जून फिक्स की गई है। 9 जून को होने वाला UFC इवेंट सीएम पंक के होमटाउन शिकागो में होगा। यकीनन सीएम पंक के फाइट में होने की वजह से टिकटें बेहद आसानी से बिक जाएंगी। लेकिन अगर यहां सीएम पंक की हार होती है, तो उनका UFC करियर लगभग खत्म हो जाएगा। रोमन रेंस ने सीएम पंक को लेकर जो बयान दिया है, उम्मीद कम ही है कि सीएम पंक इसको लेकर अपनी कोई भी प्रतिक्रिया जाहिर करेंगे।