Roman Reigns: रोमन रेंस (Roman Reigns) के लिए अभी WWE में 2 सुपरस्टार्स ने मुश्किल खड़ी की हुई है। रॉ (Raw) के हालिया एपिसोड में कोडी रोड्स (Cody Rhodes) ने सैमी ज़ेन (Sami Zayn) को एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber 2023) के मैच के लिए प्रोत्साहित करने की कोशिश की थी।द अमेरिकन नाइटमेयर ने कहा कि रोमन एक आम इंसान हैं और ज़ेन उन्हें हराने की काबिलियत रखते हैं। अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो क्लिप के जरिए Roman Reigns ने संदेश दिया है कि अगर कोडी रोड्स और सैमी ज़ेन को एक-दूसरे को प्रोत्साहन देने की जरूरत पड़ रही है तो वो ट्राइबल चीफ का आगे नहीं टिक पाएंगे।उन्होंने कहा:"अगर आपको एक-दूसरे को इस बारे में प्रोत्साहित करने की जरूरत पड़ रही है कि आप मुझे हरा सकते हैं तो तुम मुझे कभी नहीं हरा पाओगे। मैं आपको मॉन्ट्रियल में सबक सिखाऊंगा।"Roman Reigns@WWERomanReignsEverybody thinks they’re the guy, until they meet THE GUY!! #WWEChamber #GODMode #Bloodline @HeymanHustle140881937Everybody thinks they’re the guy, until they meet THE GUY!! #WWEChamber #GODMode #Bloodline @HeymanHustle https://t.co/qg1UoDN6amWWE WrestleMania 39 में Roman Reigns और Sami Zayn में से किसका सामना करना चाहते हैं Cody Rhodes?2023 मेंस Royal Rumble मैच जीतने के बाद कोडी रोड्स ने WrestleMania 39 के मेन इवेंट का टिकट कटा लिया था, लेकिन अभी ये स्पष्ट नहीं है कि मेनिया में उनका सामना किससे होगा क्योंकि मेनिया के मेन इवेंट में प्रवेश पाने से पहले Roman Reigns को Elimination Chamber 2023 में सैमी ज़ेन की चुनौती से पार पाना होगा।कोडी रोड्स ने हाल ही में अपने WrestleMania अपोनेंट को लेकर कहा:"रोमन रेंस को बहुत जबरदस्त लय हासिल है, लेकिन काफी लोग ऐसे हैं जो सैमी ज़ेन की जीत देखना चाहते हैं। मुझसे मीडिया के लोगों ने पूछा कि मैं किसे अपने WrestleMania अपोनेंट के तौर पर देख रहा हूं। मैंने कहा कि मैं इस बारे में नहीं सोच रहा हूं। लोग मेरा समर्थन करें या सैमी का, मैं उन्हें यही जवाब देता हूं कि मैं WrestleMania मेन इवेंट में जगह बना चुका हूं, जिसके बारे में मैं कुछ नहीं कर सकता। मेरा सामना अगर रोमन से हुआ और मैं उन्हें हरा पाया तो मुझे लगता है कि उसके बाद सैमी मेरे खिलाफ खड़े होंगे। मुझे खुशी है कि हमारे पास कई विकल्प खुले हुए हैं।"Wrestle Ops@WrestleOpsWHAT.A.SEGMENT.CODY RHODES.SAMI ZAYN.#WWERAW154812010WHAT.A.SEGMENT.CODY RHODES.SAMI ZAYN.#WWERAW https://t.co/mt3ASduhcXWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।