WWE रॉ में इस हफ्ते द मिज़ की वापसी के साथ ही उनकी और रोमन रेंस की दुश्मनी फिर से शुरु हो गई है। द मिज़ ने इस बार के रॉ के मेन इवेंट मैच के बाद रोमन रेंस पर अटैक किया और उन पर अपना फिनिशर स्कल क्रशिंग फिनाले लगाया। द मिज़ ने जिम से वर्कआउट करते हुए अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर रोमन रेंस को धमकी दी और टाइटल रॉ की 25वीं सालगिरह के मौके पर वापिस पाने की बात कही। द मिज़ ने वीडियो में कहा, "साल 2018 के 10 से ज्यादा दिन हो चुके हैं, क्या आप बता सकते हैं कि कौन अच्छी तरह से वेस्ट पहनता है (रिंग गीयर जो रोमन रेंस पहनकर रिंग में आते हैं)। मैं 20 पाउंड की वेस्ट पहनकर वर्कआउट करता हूं और रोमन रेंस 1 पाउंड की वेस्ट पहनकर रिंग में उतरते हैं। रोमन इस हफ्ते जो तुम्हारा हाल किया, वही अगले हफ्ते होगा और उसके बाद फिर रॉ की 25वीं सालगिरह पर होगा। मैं अपना टाइटल जीतकर रहूंगा।"
10 days into the New Year and Romans already on his way to reaching his goal of losing 15 pounds of gold at #Raw25 @wwe pic.twitter.com/xBse49cGwN
— The Miz (@mikethemiz) January 11, 2018
रोमन रेंस ने द मिज़ द्वारा किए गए ट्वीट के बाद उनका मज़ाक उड़ाते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी। रोमन रेंस ने कहा कि द मिज़ का वर्कआउट सिर्फ 20 पाउंड की वेस्ट, इधर उधर घूमने और वीडियो बनाने तक ही सीमित है। रॉ में तुम कुछ नहीं कर पाओगे।
रोमन रेंस ने सर्वाइवर सीरीज़ के बाद की रॉ में द मिज़ को इंटरकॉन्टिनेंटल टाइटल मैच में मात दिया और नए चैंपियन बनने थे। उस दिन रॉ के ऑफ एयर होने के बाद द शील्ड ने मिज़ को अनाउंस टेबल पर ट्रिपल पावरबॉम्ब दिया। द शील्ड के हाथों ट्रिपल पावरबॉम्ब खाने के बाद द मिज़ अपनी फिल्म मरीन 6 की शूटिंग में व्यस्त हो गए। इस हफ्ते रॉ में आने के बाद उन्होंने अपना टाइटल फिर से पाने की बात कही। आपको बता दें कि 22 जनवरी (भारत में 23 जनवरी) को रॉ की 25वीं सालगिरह पर रोमन रेंस और द मिज़ के बीच इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए मैच होगा।