WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) ने इस बार अपने ड्रीम मैच को लेकर बड़ा बयान दिया। रोमन रेंस से पूछा गया था कि वो किस इनएक्टिव सुपरस्टार के साथ ड्रीम मैच चाहते हैं। रोमन रेंस ने 8 बार के वर्ल्ड चैंपियन द रॉक (The Rock) का नाम लिया और चौंकाने वाली बात भी कह दी। रोमन रेंस ने पिछले कुछ सालों में टॉप के WWE दिग्गजों के साथ मुकाबला किया है। द रॉक के साथ उनका सिंगल मुकाबला आजतक नहीं हो पाया है। फैंस भी इस ड्रीम मैच को देखना चाहते हैं। WWE दिग्गज द रॉक और रोमन रेंस के बीच कब होगा मुकाबला?जॉन सीना, ब्रॉक लैसनर और द अंडरटेकर जैसे दिग्गजों को रोमन रेंस मात दे चुके हैं। अपने कजिन भाई द रॉक के साथ अभी तक रोमन रेंस ने कभी रिंग शेयर नहीं किया। इन दोनों मेगास्टार्स के मैच को देखने के लिए फैंस पूरी तरह तैयार है। Complex को दिए गए इंटरव्यू में रोमन रेंस ने द रॉक के साथ मैच को लेकर बड़ा बयान दिया। रोमन रेंस ने कहा, मैं द रॉक के साथ ड्रीम मैच लड़ना चाहता हूं। इस मैच के लिए पूरी तैयार भी हूं। इस मैच की किसी को जरूरत नहीं है लेकिन फैंस ये देखना चाहते हैं। लोग इस चीज़ को लेकर लगातार बात करते हैं। हमें फैंस का ख्याल रखना चाहिए क्योंकि उनके लिए हमे सर्विस करते हैं। अगर मुझे मौका मिलेगा तो द रॉक को रिंग में धराशाई करने में कोई दिक्कत नहीं होगी और मैं इसके लिए पूरी तरह तैयार हूं। WWE on FOX@WWEonFOXA road to #WrestleMania we’d love to see one day... @TheRock @WWERomanReigns @HeymanHustle4:40 AM · Apr 2, 20215424649A road to #WrestleMania we’d love to see one day... @TheRock @WWERomanReigns @HeymanHustle https://t.co/EqKfhTmtezद रॉक भी कई बार कह चुके हैं कि वो रोमन रेंस के साथ मैच लड़ना चाहते हैं। वैसे रोमन रेंस इस तरह का बयान द रॉक को लेकर पहले भी दे चुके हैं। अगले कुछ साल में रोमन रेंस और द रॉक के बीच ये ड्रीम मैच पक्का होगा। कई रिपोर्ट्स में खबरें सामने आ रही है कि WWE ने दोनों के मैच की प्लानिंग तैयार कर ली है। अब देखना होगा कि इन दोनों दिग्गजों के बीच कब मुकाबला होगा। बिजनेस के लिहाज से भी देखा जाए तो ये सबसे बड़ा मुकाबला होगा। WWE को इस मैच से बहुत फायदा होगा।