'फ़ास्ट एंड फ्यूरियस' फ्रेंचाइजी की लेटेस्ट फिल्म 'हॉब्स एंड शॉ' रिलीज़ हो गई है। फिल्म के रिलीज होने से पहले WWE फैंस को इसका बेसब्री से इंतजार था क्योंकि इसमें उनके पसंदीदा डब्लू डब्लू ई (WWE) सुपरस्टार रोमन रेंस हॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे थे।ये भी पढ़ें: 4 बड़े मौके जो साबित करते हैं कि SummerSlam के असली बादशाह ब्रॉक लैसनर हैंअब जब फिल्म रिलीज़ हो गई है तो रोमन रेंस के फैंस को काफी निराशा हुई है क्योंकि फिल्म में रोमन रेंस का एक भी डायलॉग नहीं है। जीं हां, आप सही पढ़ रहे हैं फिल्म में रोमन रेंस का एक सिंगल डायलॉग भी नहीं है। वह इस फिल्म के दौरान केवल एक सीन में हुंकार भरते हुए नज़र आते हैं।इस फिल्म से पहले रोमन रेंस के किरदार को लेकर काफी चर्चा हो रही थी क्योंकि फिल्म प्रोमोशन में रोमन रेंस का नाम खूब यूज किया गया। रोमन रेंस का द रॉक के पोस्टर भी जारी हुआ, इससे फैंस को उम्मीद थी कि रोमन रेंस का इस फिल्म में शानदार रोल होगा।लेकिन इस बार फैंस को निराशा हाथ लगी, फिल्म में रोमन रेंस का रोल न के बराबर था। फिल्म देखने के बाद कई फैंस सोशल मीडिया पर अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं। फिल्म में रोमन रेंस के न के बराबर रोल से फैंस बिल्कुल भी खुश नहीं हैं।Hobbs and Shaw was fun. I enjoyed myself. Nice cameos from Ryan Reynolds, Kevin Hart, and... Roman Reigns? He was in a lot of shots, but never said a word. 🤣🤣— ❄FreezingAura❄ (@SpazztheHashTag) August 4, 2019(हॉब्स एंड शॉ अच्छी फिल्म थी और मैनें खूब एंजॉय किया लेकिन रोमन रेंस ने फिल्म में एक भी शब्द नहीं कहा वह केवल तेजी से चिल्ला रहे थे)The Fast and Furious franchise really made me sit through Hobbs and Shaw only to find out Roman Reigns doesn’t say a single line??? pic.twitter.com/VkaGQ7qs5P— Kiara Joseph (@_kiarajoseph_) August 2, 2019(हॉब्स एंड शो में मुझे रोमन रेंस की एक भी लाइन सुनने को नहीं मिली)Y'all Roman reigns does his "ooooo aaaaaa" thing after spearing someone in #HobbsAndShaw my life is complete— k93 (@kuhrun93) August 3, 2019(हॉब्स एंड शो में रोमन रेंस ने केवल ओ... आ.. ("ooooo aaaaaa") किया है)आपको बता दें कि हॉब्स एंड शॉ एक काल्पनिक फिल्म है। पूरी फिल्म एक 'स्नोफ्लेक्स' नाम के वायरस पर बनी हुई है जिससे इंसानों को खतरा रहता है और फिर क्या था, ल्यूक हॉब्स, हैटी शॉ, डेकार्ड शॉ दुनिया को बचाने के लिए मिशन पर निकल पड़ते हैं।बात करें अगर फिल्म के कलेक्शन की तो फिल्म ने भारत में दो दिनों में करीब 30.65 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। आने वाले दिनों में इस फिल्म के कलेक्शन में जोरदार उछाल देखने को मिल सकता है लेकिन कहीं न कहीं इस फिल्म में रोमन रेंस को देखने के लिए जाने वाले फैंस निराश होंगे।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं