WWE यूनिवर्स का ध्यान अब समरस्लैम पर टिक गया है। दुनिया के ज्यादातर फैंस ये देखने के लिए उत्सुक होंगे कि रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर का मैच किस दिशा में जाएगा। पिछले 5 महीनों में तीसरी बार WWE के 2 बड़े सुपरस्टार्स टाइटल के लिए एक दूसरे के आमने-सामने होंगे। तमाम रैसलिंग पंडितों और फैंस को लगता है कि समरस्लैम में किसी न किसी तरह रोमन रेंस की ताजपोशी होकर रहेगी। लेकिन सबसे बड़ा सवाल यही है कि रोमन रेंस किस तरह से लैसनर को हराने में कामयाब हो पाएंगे। आइए देखते हैं कि किस तरह से रोमन रेंस को जीत हासिल हो सकती है।
एकतरफा मैच में लैसनर की खूब पिटाई
बहुत सारे रैसलरों ने ब्रॉक लैसनर का बीस्ट अवतार देखा है, जब वो विरोधी रैसलरों को एकतरफा मैचों में बुरी तरह से मारते थे। 2014 के समरस्लैम में उन्होंने सीना और 2016 के समरस्लैम में रैंडी ऑर्टन को बहुत बुरी तरह से मारा था। अब समय आ गया है कि लैसनर भी इसी तरह की पिटाई खाकर देखें। फैंस को लैसनर से अब चिढ़ हो गई है, ऐसे में रोमन रेंस द्वारा उनकी पिटाई करने की वजह से फैंस द बिग डॉग को चीयर करेंगे और ये उन्हें चैंपियन बनाने का अच्छा विकल्प रहेगा।
पॉल हेमन की मदद से जीतें रोमन
ब्रॉक लैसनर ने थोड़े समय पहले रॉ में अपने एडवोकेट पॉल हेमन को बेइज्जत किया था। उन्होंने पॉल की गिरेबान बैकस्टेज और रिंग के अंदर पकड़ी और पॉल को सबके सामने जलील होना पड़ा। लेकिन इस हफ्ते की रॉ में पॉल की मदद से लैसनर ने रोमन रेंस पर अटैक किया। लैसनर UFC जाएंगे और ऐसे में पॉल हेमन कंपनी में बने रहें, इसके लिए जरूरी है कि वो किसी रैसलर के साथ टीम बनाएं और रोमन रेंस सबसे अच्छा विकल्प साबित हो सकते हैं।
MITB कैश इन ना हो
पहली बार जब रोमन रेंस-लैसनर का सामना रैसलमेनिया 31 में हुआ था तो इस मैच में सैथ रॉलिंस ने मनी इन द बैंक ब्रीफकेस कैश इन कर मैच का नतीजा बदल दिया था। अब समरस्लैम के मैच पर भी MITB का साया मंडरा रहा है। केविन ओवंस और स्ट्रोमैन में से कोई कैश इन कर सकता है। लेकिन शायद WWE ये कदम नहीं उठाना चाहेगी क्योंकि इसकी संभावना सबको होगी।
द शील्ड का रीयूनियन
पिछले साल फैंस को करीब 3 साल के गैप के बाद द शील्ड का रीयूनियन देखने को मिला था। लेकिन रोमन रेंस की बीमारी और बाद में डीन की चोट के कारण ये रीयूनियन विफल रहा। अब डीन एम्ब्रोज़ की कंपनी में वापसी हो चुकी है और वो बेबीफेस के रूप में कंपनी में आए हैं। पॉल हेमन, लैसनर की मदद समरस्लैम में करा सकते हैं। इस चीज़ को काउंटर करने के लिए रोमन रेंस की मदद सैथ और डीन कर सकते हैं। जिससे फैंस को एक बार फिर से शील्ड का रीयूनियन देखने को मिलेगा।