डैना वाइट ने रोमन रेंस द्वारा Raw में लैसनर का जिक्र कर कही गई भद्दी बात पर कमेंट किया

समरस्लैम अब बस 5 दिन ही दूर रह गया है और कंपनी द्वारा इसका बिल्डअप शानदार तरीके से किया जा रहा है। अभी के हालात को देखकर लगता है कि रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर ही समरस्लैम को हैडलाइन करेंगे। समरस्लैम से पहले हुई आखिरी रॉ के दौरान रोमन रेंस ने UFC के प्रेसीडेंट डैना का जिक्र करते हुए एक भद्दी बात बोली थी। अब रोमन रेंस की बात पर डैना वाइट ने ट्विटर के जरिए कमेंट किया है। रॉ के दौरान प्रोमो करते हुए रोमन रेंस ने कहा कि वो ब्रॉक लैसनर को UFC में ऐसे भेज दूंगे कि उनका सिर.... ("I'm gonna send Brock so far back into the UFC, he's going to find his head stuck in Dana White's a**")। इंग्लिश वाली लाइन पढ़कर ही आप समझ गए होंगे कि रोमन रेंस कहा कहना चाहते थे। डैना वाइट ने ट्विटर पर रोमन रेंस द्वारा कही गई बात पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की।

Ad

दरअसल रोमन रेंस अपने प्रोमो में UFC का जिक्र इसलिए करते हैं क्योंकि ब्रॉक लैसनर UFC में वापसी करने वाले हैं और उनकी अगली फाइट कंपनी के डबल चैंपियन डेनियल कॉर्मियर के साथ होगी। रोमन रेंस ने अपने प्रोमोज़ में कई बार UFC का जिक्र किया था, लेकिन इससे पहले कभी डैना वाइट का नाम नहीं लिया। लेकिन समरस्लैम से पहले ही रॉ में उन्होंने डैना वाइट को भी नहीं बख्शा। WWE यूनिवर्सल चैंपियन होने के बावजूद ब्रॉक लैसनर रॉ में नहीं आते और UFC के इवेंट में शिरकत करते हैं। रोमन रेंस ने रॉ के दौरान प्रोमो करते हुए ब्रॉक लैसनर की खूब खिंचाई की और दावा किया कि वो समरस्लैम में यूनिवर्सल चैंपियन बनेंगे। इसी सैगमेंट के दौरान पॉल हेमन ने रोमन की आंखों में स्प्रे मार दिया। इस अच्छे मौके का फायदा उठाकर ब्रॉक लैसनर आ गए और उन्हें रोमन रेंस की खूब पिटाई की।

youtube-cover
Ad

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications