WWE नेटवर्क रैसलिंग के दीवाने फैंस के लिए किसी जन्नत की तरह है। WWE नेटवर्क पर वीकली शोज़ के लिए अलावा फैंस पीपीवी और WWE के कई तरह के शो का आनंद ले सकते हैं। कंपनी ने हाल ही में एक नया शो शुरु किया है, जिसका नाम है 'Straight to the Source'। इस शो को रॉ और स्मैकडाउन के कमेंटेटर कोरी ग्रेव्स होस्ट करेंगे। आज हुई रॉ के बाद इस शो का पहला एपिसोड प्रसारित किया गया, पहले गेस्ट के तौर पर इस शो में रोमन रेंस ने हिस्सा लिया। कोरी ग्रेव्स ने कई सारे मुद्दों को लेकर रोमन रेंस से सवाल किए, जिसका रोमन रेंस ने बड़ी बेबाकी के साथ जवाब दिया। कोरी ग्रेव्स ने रोमन रेंस से पूछा कि क्या वो WWE में मौजूदा समय के सबसे बड़े सुपरस्टार है, इस बात का जवाब देते हुए रोमन रेंस ने कहा कि हर दिन को कंपनी के सबसे बड़े स्टार हैं। What are @WWERomanReigns' thoughts on #TheShield reunion? @WWEGraves goes #StraightToTheSource RIGHT NOW on @WWENetwork! pic.twitter.com/ZPYpx2xiFm — WWE Network (@WWENetwork) December 5, 2017 "मैं इस समय दुनिया का सबसे बेहतरीन रैसलर हूं। तुम पिछले 3 सालों में मेरे मैच और पीपीवी को देख सकते हो। तुम ये कह सकते हो ये आदमी पागल है या फिर ये कहोगे कि इसकी बातों में दम है।" द बिग डॉग रोमन रेंस ने कहा कि कोई भी नहीं सिखा सकता कि द अंडरटेकर को किस तरीके से रिटायर करना है। रेंस को उम्मीद है कि उन्हें भविष्य में टेकर और कर्ट एंगल जैसी ही इज्जत मिलेगी। रोमन रेंस ने रैसलमेनिया के बाद हुई रॉ का भी जिक्र करते हुए कहा कि उन्हें दर्शकों से रिस्पेक्ट नहीं मिला क्योंकि फैंस लगातार द अंडरटेकर का नाम लिए जा रहे थे। रोमन रेंस ने इस शो के दौरान शील्ड को लेकर भी अपने विचार रखे थे और कहा कि वो शील्ड के रीयूनियन से बहुत खुश हैं।