Roman Reigns: WWE सुपरस्टार रोमन रेंस (Roman Reigns) और उनके द ब्लडलाइन (The Bloodline) ग्रुप की सैमी ज़ेन (Sami Zayn) के साथ चल रही स्टोरीलाइन दिलचस्प मोड़ पर पहुंच गई है। फैंस भी इसे बहुत पसंद कर रहे हैं। एक रिपोर्ट में यह दावा किया गया है कि हालिया रॉ (Raw) के एपिसोड में कोडी रोड्स (Cody Rhodes)और पॉल हेमन (Paul Heyman) के बीच हुए शानदार सैगमेंट में सैमी की महत्वपूर्ण भूमिका थी।Wrestling Observer Radio के डेव मैल्टज़र के अनुसार, WWE को पता था कि इस तरह के सैगमेंट से WrestleMania के मेन इवेंट को काफी हाइप मिलेगी। सभी को यह लग रहा था कि सैमी ज़ेन की पॉपुलैरिटी के आगे कोडी रोड्स और ट्राइबल चीफ की संभावित दुश्मनी फीकी पड़ सकती है। "यह इसलिए किया गया क्योंकि वो जानते थे कि सैमी ज़ेन इस समय कितने पॉपुलर हैं। और यह जरूरी भी था क्योंकि वो WrestleMania के मेन इवेंट एंगल को सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण दिखाना चाह रहे थे। WWE को अच्छे से यह पता था कि उन्हें कुछ ऐसा करना होगा। उन्होंने यह किया भी"Wrestle Ops@WrestleOpsAn all-timer powerful segment between Cody Rhodes & Paul Heyman tonight.TELL. THE. STORY.#WWERAW155682023सैमी ज़ेन की पॉपुलैरिटी में पिछले कुछ महीनों से काफी इजाफा हुआ है। Royal Rumble प्रीमियम लाइव इवेंट में ब्लडलाइन के द्वारा खतरनाक हमले के बाद कई फैंस का यह मानना है कि WrestleMania 39 में रोमन रेंस और सैमी ज़ेन का मैच होना चाहिए। कोडी रोड्स ने Royal Rumble 2023 जीतकर रोमन रेंस के साथ WrestleMania 39 के मेन इवेंट में अपना मैच पक्का कर लिया है। कंपनी ने भी इस मैच को ऑफिशियल कर दिया है।WWE Raw में पॉल हेमन और कोडी रोड्स ने दिया बहुत ही भावुक प्रोमोहालिया रेड ब्रांड शो में कोडी और पॉल हेमन के बीच एक बहुत ही ज्यादा शानदार प्रोमो देखने मिला, जिसने फैंस को भी अपनी सीट्स से उठने पर मजबूर कर दिया था। कोडी ने पॉल हेमन की उनके पिता डस्टी रोड्स को की गई मदद का एक किस्सा शेयर किया था, जिसकी वजह से रोमन रेंस के स्पेशल काउंसिल की आँख में आंसू आ गए थे।Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_Thoughts on this segment? #WWERAW #WWE6332364Thoughts on this segment? #WWERAW #WWE https://t.co/X1n1tuRFCOWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।