बीमारी से उबरने के बाद वापस लौटे रोमन रेंस ने अभी तक सिर्फ एक मैच लड़ा है। फास्टलेन में 6 मैन टैग टीम मैच का वो हिस्सा थे। शील्ड के साथ वो इस मैच में शामिल थे। पिछले हफ्ते रॉ में रोमन रेंस का मैच तय किया गया था लेकिन इससे पहले ही मैकइंटायर ने उन पर हमला कर दिया। जिसका नतीजा ये हुआ कि वो इस हफ्ते रॉ का हिस्सा नहीं थे। अब रोमन रेंस रॉ का हिस्सा कब होंगे ये सबसे बड़ा सवाल इस समय फैंस के बीच बना हुआ है।
फरवरी के महीने में ल्यूकीमिया बीमारी से उबरने के बाद रोमन रेंस ने वापसी की थी। ल्यूकीमिया बीमारी में उन्हें सफलता मिल गई थी। पहला मैच इसके बाद फास्टलेन में उन्होंने लड़ा था। शील्ड ने बैरन कॉर्बिन, बॉबी लैश्ले और मैकइंटायर के खिलाफ जीत हासिल की थी।
रॉ में उनका मुकाबला पिछले हफ्ते बैरन कॉर्बिन के साथ रखा गया था लेकिन मैकइंटायर ने मैच से पहले ही हमला कर दिया था। इसके बाद रोमन रेंस इस मैच को लड़ने के सक्षम नहीं हो पाए।
मैकइंटायर के हमले के बाद इस हफ्ते रॉ में रोमन रेंस नजर नहीं आए थे। लेकिन एक अच्छी खबर ये है कि अगले हफ्ते रॉ में अब पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन नजर आएंगे।
पिछले हफ्ते मैकइंटायर ने डीन एंब्रोज को पीटा था और अब अगले हफ्ते के लिए डीन एंब्रोज और रोमन रेंस दोनों को एडवर्टाइज किया गया है। डीन एंब्रोज भी रॉ में नजर नहीं आए थे लेकिन सैथ रॉलिंस को बचाने वो रॉ ऑफ एयर में आए थे।
WWE ने ब्रॉन स्ट्रोमैन और बैरन कॉर्बिन के मैच को एडवर्टाइज किया है और इसके अलावा फिन बैलर, बॉबी लैश्ले, मैकइंटार के बीच भी मैच होगा। रोमन रेंस इस मैच में आकर मैकइंटायर पर हमला कर सकते है।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं