अगले हफ्ते रॉ के तीसरे पीपीवी रोडब्लॉक में मौजूदा यूएस चैंपियन रोमन रेंस का सामना यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए केविन ओवंस के साथ होगा। ऐसी अफवाहें हैं कि WWE ने दोनों चैंपियन रैसलरों के लिए प्लैन निर्धारित कर लिया है और ऐसा लग रहे है कि केविन ओवंस यूनिवर्सल चैंपियनशिप नहीं हारेंगे। शुरुआत में इस बात की जानकारी मिली थी कि WWE रैसलमेनिया 33 से पहले रोमन रेंस को डबल चैंपियन बनाना चाहती है। रिपोर्ट्स सामने आई है कि रोमन रेंस और केविन ओवंस के लिए अलग-अलग प्लैन है। रैसलिंग ऑब्जर्वर की रिपोर्ट के मुताबिक रैसलमेनिया 33 मे यूएस चैंपियनशिप के लिए रोमन रेंस का सामना ब्रॉन स्ट्रोमैन के साथ होगा। ब्रॉन स्ट्रोमैन अभी किसी भी रैसलर के साथ फाइट में बिजी नहीं है। लेकिन खबरें है कि वो एक थोड़े समय के लिए बिग शो के फाइट में होंगे। जिसके बाद आने वाले महीनों में वो रोमन रेंस के साथ फाइट करेंगे। केविन ओवंस को लेकर प्लैन है, कि फिन बैलर रॉयल रम्बल में वापसी कर रम्बल मैच को जीतेंगे। जिसकी वजह से दोनों स्टार्स का सामना रैसलमेनिया 33 में होगा। केविन ओवंस के चैंपियन बनने के बाद से ही इस फाइट को लेकर अटकलें लगाई जाने लगी थी। फिन बैलर को लेकर प्लैन था कि वो लंबे समय तक टाइटल अपने पास रखेंगे लेकिन उनकी चोट की वजह से सब कुछ खराब हो गया। ऐसे में सही यही होगा केविन ओवंस यूनिवर्सल टाइटल अपने पास रखें। रोमन रेंस को डबल चैंपियन बनाना भी ठीक नहीं होगा। हालांकि इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि रोमन रेंस ब्रॉन स्ट्रोमैन से टाइटल हारेंगे या नहीं।