रोमन रेंस ने CBS Sports को दिए इंटरव्यू में कई सारे मुद्दों पर राय दी। रेंस ने उम्मीद जताई कि रैसलमेनिया 34 में उनका सामना ब्रॉक लैसनर के साथ यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए हो सकता है। इसके अलावा उन्होंने रैसलमेनिया 31 में सैथ रॉलिंस के हाथों मिले धोखे का बदला लेने की बात भी कही। रोमन रेंस ने रैसलमेनिया 31 में ब्रॉक लैसनर के खिलाफ हुए वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल मैच के बारे में बात की और कहा कि उनका सैथ रॉलिंस और ब्रॉक लैसनर के खिलाफ बदला लेना बाकी है। द बिग डॉग ने बताया कि रैसलमेनिया 34 में उनका लैसनर के साथ मैच हो सकता है आगे बताते हुए रोमन रेंस ने कहा कि मैच के बाद उनके शरीर पर प्रभाव पड़ा। लेकिन मैच को दोबारा देखने, दर्शकों की प्रतिक्रिया, कहानी और नतीजे को देखकर लगा कि वो अच्छा दिन रहा। पूर्व वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन रेंस ने कहा, "वो मेरे फेवरेट मैचों में से नहीं है क्योंकि मेरे शरीर को अच्छा फील नहीं हुआ। लेकिन मैच के दूसरे कई पहलूओं की वजह से लगा कि ये काफी अच्छा रहा। इस चीज़ का मलाल हमेशा रहेगा कि उस मैच का अंत नहीं कर पाया। मेरा अभी ब्रॉक लैसनर और सैथ रॉलिंस से बदला लेना बाकी है। उम्मीद है कि मुझे ऐसा करने का मौका मिलेगा।" आपको बता दें कि रैसलमेनिया 34 में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन ब्रॉक लैसनर के खिलाफ रोमन रेंस का मैच हुआ था। दोनों ही सुपरस्टार्स ने मैच में अपनी पूरी ताकत लगा दी थी, जब वो दोनों रिंग में थके पड़े थे। उसी दौरान सैथ रॉलिंस ने स्टेज पर एंट्री की और रिंग में आकर मनी इन द बैंक ब्रीफकेस कैश इन कर दिया। इस वजह से सिंगल्स मैच ट्रिपल थ्रैट मैच में बदल गया और आखिर में सैथ रॉलिंस चैंपियन बनने में कामयाब रहे। माना जा रहा है कि रोमन रेंस अगले हफ्ते एलिमिनेशन चैंबर मैच जीत लेंगे और फिर रैसलमेनिया 34 में उनकी टक्कर लैसनर के साथ होगी।