अब से 2 दिन बाद ग्रेटेस्ट रॉयल रम्बल में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए रोमन रेंस का सामना ब्रॉक लैसनर के साथ होगा। रैसलमेनिया 34 में लैसनर के खिलाफ मिली हार के बाद रोमन रेंस को टाइटल जीतने का एक और चांस दिया गया है। हालांकि इस मैच में शर्त जोड़ी गई है कि ये एक स्टील केज मैच होगा।
ग्रेटेस्ट रॉयल रम्बल में होने वाले मैच से पहले रोमन रेंस ने ट्विटर के जरिए ब्रॉक लैसनर के खिलाफ अपनी जीत का दावा किया। ब्रॉक लैसनर ने ट्विटर पर लिखा, "पिछले 2 हफ्तों से लगातार एक जगह से दूसरी जगह ट्रेवल किया है। पहले साउथ अफ्रीका, सैंट लुईस औरब अब ग्रेटेस्ट रॉयल रम्बल के लिए सऊदी अरब जाना है। आते वक्त मेरे सामान का वजन कुछ बढ़ जाएगा क्योंकि मैं यूनिवर्सल चैंपियनशिप के साथ लौटूंगा।" #HeavyGearBag #MyYard
ग्रेटेस्ट रॉयल रम्बल इवेंट से पहले हुई रॉ के दौरान रिंग में ब्रॉक लैसनर और रोमन रेंस एक साथ नजर आए थे। WWE यूनिवर्स को लग रहा था कि द बिग डॉग और बीस्ट के बीच झड़प देखने को मिल सकती है, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। पहले पॉल हेमन ने प्रोमो करते हुए रोमन रेंस को खरी-खोटी सुनाई, आखिर में रोमन रेंस ने आकर कहा कि वही यूनिवर्सल चैंपियन बनेंगे। आपको बता दें कि रोमन रेंस और लैसनर की दुश्मन एलिमिनेशन चैंबर पीपीवी के बाद शुरु हो गई थी। रोमन रेंस ने एलिमिनेशन चैंबर को जीतकर रैसलमेनिया में लैसनर के खिलाफ होने वाले मैच के लिए क्वालीफाई किया था। उसके बाद लगभग हर हफ्ते रॉ में रोमन रेंस की पिटाई हुई और रैसलमेनिया में रेंस को लैसनर से कड़े मैच में हार का सामना करना पड़ा। अब रोमन रेंस की नजरें ग्रेटेस्ट रॉयल रम्बल पर टिक गई हैं, जहां उन्हें पास पहली बार यूनिवर्सल चैंपियन बनने का मौका है।Been wheels up for two weeks.
South Africa, St. Louis, now Saudi Arabia for #WWEGRR. Luggage is gonna be a little heavier on the way back...with the Universal title. #HeavyGearBag #MyYard
— Roman Reigns (@WWERomanReigns) April 24, 2018