Cheap Heat with Peter Rosenberg के हालिया शो में रोमन रेंस ने कई मुद्दों पर बातचीत की। रोमन रेंस को फैंस के द्वारा बहुत बू किया जाता है, इसके बावजूद वो बेबीफेस के तौर पर काम कर रहे हैं। इसके बारे में भी उन्होंने बात कि और बताया कि क्यों फैंस उन्हें बू करते हैं। कुछ सालों से रोमन रेंस WWE के फेस बने हुए हैं। जॉन सीना ने कई सालों से बेबीफेस का काम बखूबी निभाया लेकिन अब वो पार्ट टाइमर की भूमिका WWE में निभा रहे हैं। वो अब हॉलीवुड में करियर बना रहे है। अब इसकी जिम्मेदारी रोमन रेंस के ऊपर आ गई। वो अभी उस राह में है जो जॉन सीना निभा चुके है। कई लोग रोमन रेंस के साथ है तो कई रोमन रेंस के साथ नहीं है। रोमन रेंस के करेक्टर को लेकर सभी नाराज रहते है। फैंस चाहते है कि रोमन रेंस को जॉन सीना की तरह बुक किया जाना चाहिए और उसके बाद फेस के तौर पर पेश करना चाहिए। जॉन सीना कभी विलन नहीं बने लेकिन उन्होंने अपने करेक्टर में हमेशा अलग तरह का बदलाव किया लेकिन रोमन रेंस के साथ ऐसा नहीं हैं। रोमन रेंस ने इस बारे में बताया कि वो फैंस के द्वारा बू करने से परेशान होते है या नहीं। उनका कहना था कि,"जिंदगी में कई सारी चीजें अलग होती है जिनके बारे में पता नहीं होता। सभी चाहते है कि आप अच्छा करें लेकिन बहुत अच्छा नहीं। आप जानते है मैं क्या कहना चाहता हूं? जब कभी आप थोड़े से में पास हो जाते है और आपको बड़ी सफलता मिल जाती है,तब कई को जैलेसी महसूस होती है। और फिर वो आपको लेकर निगेटिविटी फैलाते है। अगर आप अपने काम को लेकर मजबूत है। और आप खुद को जानते है तो आप उनका जवाब अच्छे से दे सकते हैं। मुझे इन बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता की कौन मुझे बू कर रहा हैं। कई फैंस काफी अच्छा भी आपके बारे में बोलते है तो आपको उन पर ध्यान देना चाहिए। मैं हमेशा काम पर ध्यान देता हूं बस"।