द शील्ड में आने को लेकर रोमन रेंस ने फिर दिया बड़ा बयान

रैसलमेनिया के बाद हुए सुपरस्टार शेकअप की वजह से रॉ रोस्टर में एक साथ रोमन रेंस, डीन एम्ब्रोज़ और सैथ रॉलिंस आ गए। तभी से फैंस कयास लगाने लग कि अब कब उन्हें WWE में फिर से द शील्ड देखने को मिलेगी। कंपनी ने फैंस की इच्छा को कुछ हद तक पूरा भी किया और सैथ रॉलिंस, डीन एम्ब्रोज़ साथ आ गए और समरस्लैम पर उन्हें रॉ टैग टीम चैंपियनशिप को अपने नाम किया। द शील्ड के फिर से बनने को लेकर रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस पहले भी कई बार बयान जारी कर चुके हैं। द बिग डॉग रोमन रेंस हाल ही में ESPN के साथ इंटरव्यू में नजर आए और उन्होंने द शील्ड में खुद के शामिल होने को लेकर बात रखी। रोमन रेंस ने कहा, "आने वाले कुछ हफ्तों में हम देखेंगे कि क्या हो सकता है। मैं रॉ में पिछले काफी समय से यूनिवर्सल चैंपियनशिप की रेस में बना हुआ हूं। ऐसे में कह सकता हू कि अगर डीन एम्ब्रोज़ और सैथ रॉलिंस को ऐसा मौका मिलता तो भी कभी शील्ड में वापिस नहीं आते।" तीनों सुपरस्टार्स के एक बार फिर रॉ में आने के बाद से ही कंपनी ने उन्हें अलग-अलग स्टोरीलाइन में डाला हुआ था। रोमन रेंस का कहना ही आने वाले हफ्तों में कुछ अलग हो सकता है। फिलहाल रोमन रेंस के बिना भी डीन एम्ब्रोज़ और सैथ रॉलिंस टैग टीम चैंपियन के रूप में अच्छा काम कर रहे हैं। "शायद मैं इस समय द शील्ड के तीसरे पहिये की तरह हूं। आगे आने वाले कुछ हफ्ते मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं। समरस्लैम में ब्रॉक लैसनर, ब्रॉन स्ट्रोमैन और समोआ जो के साथ हुए मैच के बाद अभी बदलाव के दौर से गुजरने का समय है।" 18 नवंबर 2012 को सर्वाइवर सीरीज़ के दौरान कुछ ऐसा हुआ था, जिसने WWE की सूरत को ही बदल डाला था। रोमन रेंस, डीन एम्ब्रोज़ और सैथ रॉलिंस ने बतौर शील्ड डैब्यू करते हुए रायबैक को बुरी तरह मारना शुरु कर दिया और उन्हें पकड़र अनाउंस टेबल पर ट्रिपल पावरबॉम्ब दिया था। उसके बाद से उन्होंने रोस्टर के ज्यादातर रैसलर्स की धुनाई की है।