WWE समरस्लैम में फैटल 4 वे मैच का हिस्सा बनने के बाद रोमन रेंस अगली सुबह मीडिया से रूबरू हुए। रोमन रेंस ESPN Sportscenter में नजर आए। शो के दौरान रोमन रेंस ने समरस्लैम, मंडे नाइट रॉ और डीन एम्ब्रोज़, सैथ रॉलिंस के साथ आने को लेकर भी अपनी बात रखी और बताया कि वो द शील्ड का हिस्सा क्यों नहीं बने। रॉ में पिछले कुछ हफ्तों से डीन एम्ब्रोज़ और सैथ रॉलिंस के बीच कुछ खींचतान चल रही थी। इसी बात का नतीजा है कि आज सैथ रॉलिंस और डीन एम्ब्रोज़ फिर से एक साथ आकर टैग टीम चैंपियन बन गए हैं। दोनों ही स्टार्स ने समरस्लैम में शेमस और सिजेरो को मात दी। WrestlingInc की रिपोर्ट के मुताबिक, रोमन रेंस ने शील्ड के रीयूनियन पर जवाब देते हुए कहा, "मैं फिलहाल यूनिवर्सल टाइटल की दौड़ में बना हुआ है। ऐसे में आप सैथ रॉलिंस या डीन एम्ब्रोज़ से पूछ सकते हैं कि अगर वो इस हालात में होते तो क्या करते। सभी WWE चैंपियन बनना चाहते हैं और वहीं सबका सपना होता है। द शील्ड के पूर्व सदस्य रोमन रेंस ने बड़ी ही बारीकी से सवाल का जवाब दिया। रोमन रेंस ने शो के दौरान कहा कि उन्हें अपने पूर्व साथियों पर गर्व है और उम्मीद जताई कि भविष्य में साथ हो सकते हैं। WWE शायद अभी पूरी तरह से द शील्ड का रीयूनियन नहीं करना चाहेगी, भविष्य में ऐसा जरूर हो सकता है। कंपनी अगर रीयूनियन का फैसला लेती है तो उसे रैसलमेनिया या फिर उससे पहले करना होगा। अभी की अफवाहों की मानें तो रैसलमेनिया 34 में रोमन रेंस और जॉन सीना का आमना सामना हो सकता है। इस बात को देखते हुए रोमन रेंस का शील्ड में आना दूर की कौड़ी नजर आता है। सैथ रॉलिंस और डीन एम्ब्रोज़ सिंगल्स मैचों में ज्यादा प्रभाव नहीं छोड़ पा रहे थे, ऐसे में उन्हें साथ लाकर WWE ने शानदार काम किया है और अब फैंस दोनों का अच्छा साथ दे रहे हैं।