"ब्रॉक लैसनर मुझे जान से मारना चाहते थे"- रोमन रेंस

Wrestling. Inc की रिपोर्ट के अनुसार पूर्व WWE चैम्पियन रोमन रेंस ने रैसलमेनिया 31 में ब्रॉक लैसनर के खिलाफ हुए मैच के बारे में बात की। रेंस ने उसके बारे में क्रिस जैरिको के 'टॉक इस जैरिको' पॉडकास्ट में बात की। रोमन रेंस Vs ब्रॉक लैसनर का मैच रैसलमेनिया 31 के मेन इवेंट में हुआ था। उस मैच में लैसनर ने अपने टाइटल को रेंस के खिलाफ डिफ़ेंड किया, रेंस उस मैच में रॉयल रंबल मैच जीतकर पहुंचे थे। हालांकि उस मैच के अंत में सैथ रॉलिंस ने मनी इन द बैंक कांट्रैक्ट कैश किया और रेंस को पिन करकर मैच अपने नाम किया। उस पॉडकास्ट के दौरान रोमन ने कहा कि वो उस मैच में जाने से और पहले अजीब लग रहा था। रेंस ने कहा, "वो मैच किसी भी हालात में आसान नहीं था। उस मैच में जाते हुए मेरे पास सिर्फ आत्मविश्वास था, लेकिन मुझे पता था कि यह मैच काफी मुश्किल होने वाला है। पॉल हेमन और ब्रॉक लैसनर अलग थे, वो दोनों मुझे मारना चाहते थे। यहाँ तक कि क्राउड़ भी मुझे पिटता हुआ देखना चाहते थे।" ऐसा बहुत मुश्किल लगता है कि रेंस को उनके कमेन्ट के लिए फटकार लगाई जाएगी, खासकर देखते हुए पिछले साल भी उन्हें 30 दिन के सस्पेंशन के बाद मेन इवेंट में जगह दी गई थी। अफवाहों की माने तो रैसलमेनिया 34 में लैसनर का सामना रेंस से होगा और हो सकता है कि बिग डॉग इतने बड़े मंच पर बीस्ट को रिटायर कर दे।