WWE स्मैकडाउन (SmackDown) में यूनिवर्सल चैंपियन के रूप में रोमन रेंस (Roman Reigns) की बादशाहत जारी हैं। 400 दिन से ज्यादा उन्हें यूनिवर्सल चैंपियन के रूप में हो गए हैं। WWE UK को हाल ही में रोमन रेंस ने अपना इंटरव्यू दिया। रोमन रेंस ने यहां अपने कैरेक्टर और यूनिवर्सल चैंपियनशिप रन के बारे में बात की। रोमन रेंस ने ये भी बताया कि एक चैंपियन के रूप में उन्हें क्या संघर्ष करना पड़ा।
WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस ने दी अहम प्रतिक्रिया
रोमन रेंस ने पिछले साल अगस्त में वापसी कर हील टर्न लिया था। इस हील टर्न का इंतजार फैंस कई सालों से कर रहे थे। रोमन रेंस ने पिछले एक साल में जबरदस्त काम किया है। WWE यूनिवर्स अभी तक रोमन रेंस के काम से काफी प्रभावित हुआ है। रोमन रेंस को इस एक साल में काफी मेहनत करनी पड़ी। अपने इस इंटरव्यू में रोमन रेंस ने कहा
मेरी पोजिशन हैड ऑफ द टेबल और द ट्राइबल चीफ की है। ये पोजिशन बहुत बिजी है। ब्रॉक लैसनर जैसे दिग्गज के सामने इस तरह की पोजिशन का बहुत ख्याल रखना पड़ता है। इस रन के दौरान मेरे सामने कई दिक्कतें आई और मैंने उनका डट कर मुकाबला किया। ऐसा इसलिए नहीं की मैं यूनिवर्सल चैंपियन हूं। मैंने ऐसा इसलिए किया क्योंकि मैं WWE का फेस हूं। टॉप सुपरस्टार को लेकर सभी लोग बात करते हैं। आपको बता दूं कि मैं ही वो टॉप सुपरस्टार अभी हूं। मैं माउंटेन के टॉप पर झंडा लेकर खड़ा हूं।मुझे अब यहां पर बने रहना है। मैं जो कर रहा हूं उसके ऊपर मुझे फोकस करना है। अन्य लोगों को मुझे पकड़ने की कोशिश करनी चाहिए।
Crown Jewel 2021 में इस बार रोमन रेंस का मुकाबला ब्रॉक लैसनर के साथ होगा। रोमन रेंस ने अभी तक कई दिग्गजों को हराकर अपनी चैंपियनशिप डिफेंड की है। अब ब्रॉक लैसनर के साथ उनका तगड़ा मुकाबला होगा। 21 अक्टूबर को सऊदी अरब में दोनों के बीच यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच देखने को मिलेगा। फैंस इस तगड़े मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।