1 जनवरी, 2022 को WWE का Day 1 पीपीवी होगा। साल 2022 का ये सबसे पहला पीपीवी होगा। यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) के प्रतिद्वंदी का भी ऐलान हो गया। इस पीपीवी में रोमन रेंस का मुकाबला ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) के साथ यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए होगा। WWE ने इस मैच का ऑफिशियल ऐलान कर दिया है।WWE@WWE.@BrockLesnar challenges @WWERomanReigns for the #UniversalTitle at #WWEDay1! @HeymanHustle ms.spr.ly/6010kNKiC9:36 AM · Dec 4, 202119143.@BrockLesnar challenges @WWERomanReigns for the #UniversalTitle at #WWEDay1! @HeymanHustle ms.spr.ly/6010kNKiC https://t.co/qEh5C3gOzaWWE SmackDown में इस हफ्ते ब्रॉक लैसनर ने मचाया बवालपिछले हफ्ते रोमन रेंस को सैमी जेन के रूप में नया प्रतिद्वंदी मिल गया था लेकिन इस हफ्ते SmackDown के एपिसोड में सभी चीजें बदल गई। लैसनर ने SmackDown में वापसी की और सैमी जेन के साथ उनका शुरूआती सैगमेंट देखने को मिला। लैसनर ने इस बार रोमन रेंस से लड़ने के लिए दिमाग से काम लिया। लैसनर इस बार गुस्से में नजर नहीं आए। उन्होंने अपने जाल में सैमी जेन को फंसाया। सैमी जेन को लैसनर ने डराया और ब्लू ब्रांड में रोमन रेंस से यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच लड़ने के लिए कहा। लैसनर ने सैमी जेन से ये भी कहा कि वो इस मैच में उनका साथ देंगे। इसके बाद लैसनर ने बड़ा ऐलान किया कि जो भी इस मैच को जीतेगा उसका मुकाबला वो Day 1 पीपीवी में करेंगे।बैकस्टेज में सैमी जेन ने सोन्या डेविल से कहा कि वो रोमन रेंस के खिलाफ मैच के लिए तैयार नहीं है। पीछे से लैसनर आ गए और सैमी जेन फिर डर गए। इसके बाद सोन्या डेविल ने रोमन रेंस और जेन के बीच मैच तय कर लिया। मेन इवेंट में सैमी जेन ने पहले एंट्री की और फिर लैसनर भी आ गए। लैसनर ने सैमी जेन को 3 सुपलैक्स और 2 एफ-5 दे दिए। सैमी जेन इसके बाद लड़ने की हालत में बिल्कुल भी नहीं थे। रोमन रेंस ने आसानी से जीत हासिल कर ली।लैसनर को एक बार फिर यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मौका मिल गया। WWE Crown Jewel 2021 में लैसनर को रोमन रेंस के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। लैसनर इसके बाद काफी गुस्से में आ गए थेे। अब एक बार फिर दोनों के बीच जबरदस्त मुकाबला होगा। देखना होगा कि इस बार लैसनर नए यूनिवर्सल चैंपियन बनेंगे या नहीं।WWE@WWEThe Head of the Table makes short work of a battered @SamiZayn.@BrockLesnar will get what he wants... #TheBeast will challenge @WWERomanReigns for the #UniversalTitle at #WWEDay1. @HeymanHustle @WWEUsos8:29 AM · Dec 4, 20211099248The Head of the Table makes short work of a battered @SamiZayn.@BrockLesnar will get what he wants... #TheBeast will challenge @WWERomanReigns for the #UniversalTitle at #WWEDay1. @HeymanHustle @WWEUsos https://t.co/OMtyHKAqA8