WWE समरस्लैम
WWE समरस्लैम का मैच कार्ड इस बार काफी शानदार था। फैंस को जिस सरप्राइज का इंतजार था वो यहां पर मिला। रोमन रेंस रेसलमेनिया के बाद से WWE से बाहर थे। किसी को पता नहीं था कि वो कब वापसी करेंगे। समरस्लैम के मेन इवेंट में ब्रॉन स्ट्रोमैन और द फीन्ड के बीच शानदार मैच हुआ था। ये यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मैच हुआ था। इस मैच में द फीन्ड ने जीत हासिल कर यूनिवर्सल चैंपियनशिप अपने नाम कर ली।
द फीन्ड को इसके बाद जश्न का मौका नहीं मिला। रोमन रेंस ने अचानक वापसी कर सभी को चौंका दिया था। रोमन रेंस ने द फीन्ड और ब्रॉन स्ट्रोमैन को बुरी तरह यहां पीटा। यहां से उन्होंने हील टर्न ले लिया था। रोमन रेंस ने यहां यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए चुनौती सीधे पेश कर दी थी। ये इस साल का सबसे बड़ा सरप्राइज WWE ने अभी तक दिया है।