WWE पेबैक
WWE इतिहास में पहली बार हुआ कि एक हफ्ते के अंतराल में दो पीपीवी हुए थे। समरस्लैम के एक हफ्ते बाद WWE पेबैक का आयोजन हुआ था। यहां यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए ट्रिपल थ्रेट मैच रोमन रेंस, द फीन्ड और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच हुआ था। Payback पीपीवी के मेन इवेंट में रोमन रेंस ने ब्रॉन स्ट्रोमैन और द फीन्ड को नो होल्ड्स बार्ड ट्रिपल थ्रेट मैच में हराते हुए दूसरी बार अपने करियर में यूनिवर्सल चैंपियनशिप को जीता था। रोमन रेंस ने ब्रॉन स्ट्रोमैन को पिन करते हुए यूनिवर्सल चैंपियनशिप को अपने नाम किया।
इस पीपीवी में एक हील के रूप में शानदार अंदाज में रोमन रेंस नजर आए था। उन्होंने मैच के बीच में एंट्री की और दोनों सुपरस्टार्स पर हमला किया था।
Edited by PANKAJ