इस हफ्ते रोमन रेंस ने स्मैकडाउन की शुरूआत की। रोमन रेंस ने स्मैकडाउन टीम को बधाई दी। लेकिन किंग कॉर्बिन को उन्होंने मूर्ख कहते हुए आकर मांफी मांगने को कहा। कॉर्बिन ने एंट्री तो की लेकिन उन्होंने रोमन रेंस की बेइज्जती कर उन्हें इगोमेनिया नाम दे दिया। रोमन रेंस ने मैच के लिए कहा तो कॉर्बिन ने रूड और जिगलर को बुला दिया। ये भी पढ़े: WWE SmackDown रिजल्ट्स: 29 नवंबर, 2019.@WWERomanReigns picks up the hard-fought victory over @RealRobertRoode on #SmackDown! pic.twitter.com/1UexHDUyNv— WWE (@WWE) November 30, 2019इसके बाद रूड और रोमन के बीच शानदार मैच देखने को मिला। मैच के दौरान जिगलर और कॉर्बिन ने दखलअंदाजी देने की कोशिश भी की। लेकिन रोमन रेंस ने तीनों को चकमा देकर ये मैच जीत लिया। उन्होंने रूड को स्पीयर मारकर ये मैच जीता। हालांकि रूड ने भी इसमें अच्छा प्रदर्शन किया। मैच के बाद जिगलर ने रोमन पर हमला कर दिया। लेकिन रोमन ने जिगलर को सुपरमैन पंच मारकर रिंग के बाहर कर दिया। रोमन रेंस को इसके बाद काफी गुस्सा आ गया। कॉर्बिन इसके बाद हमला करने आए लेकिन रोमन ने उन्हें स्पीयर मार दिया। रूड ने फिर हमला उनके ऊपर किया और रूड चेयर लेकर आ गए। रूड ने जैसे ही हमला किया रोमन ने अपने आप को बचा लिया और सुपरमैन पंच मारकर रू़ड को रिंग के बाहर कर दिया। .@WWERomanReigns was NOT about to be attacked after that battle. Good try, @RealRobertRoode. #SmackDown pic.twitter.com/FEF16odezL— WWE (@WWE) November 30, 2019Home run.#SmackDown @WWERomanReigns @HEELZiggler pic.twitter.com/tGAGxLmlAR— WWE Universe (@WWEUniverse) November 30, 2019रोमन रेंस इसके बाद आगबबूला हो गए। उन्होंने फिर रूड को स्पीयर मारकर बैरीकेट में फेंक दिया। इसके बाद चेयर्स उठाकर रूड के ऊपर डाल दी। रोमन ने इसके बाद स्टील स्टेप से जिगलर को मारकर बैरीकेट के पार भेज दिया। फिर एनाउंस टेबल को उठाकर रूड के ऊपर फेंक दिया। रोमन रेंस काफी गुस्से में थे। फैंस रोमन रेंस को इस दौरान चीयर कर रहे थे। WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं