WWE SummerSlam के बाद Roman Reigns के लिए प्लान हुआ लीक, शेड्यूल जानकर फैंस को लगेगा बहुत ही करारा झटका

roman reigns plan after summerslam
SummerSlam के बाद रोमन रेंस का प्लान लीक हुआ

Roman Reigns: रोमन रेंस (Roman Reigns) लंबे समय से WWE यूनिवर्स के लिए बड़े आकर्षण का केंद्र बने रहे हैं और समरस्लैम (SummerSlam 2023) में उन्हें जे उसो (Jey Uso) के खिलाफ अपने अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल टाइटल को डिफेंड करना है। अब एक रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि SummerSlam के बाद Roman Reigns ब्रेक पर जा सकते हैं।

Ad

चूंकि रोमन को SummerSlam के बाद होने वाले प्रीमियम लाइव इवेंट, Payback 2023 के लिए एडवरटाइज़ नहीं किया जा रहा इसलिए कयास लगाए जाने लगे हैं कि वो बहुत जल्द लंबे ब्रेक पर जा सकते हैं। वैसे भी रोमन काफी समय से पार्ट-टाइम शेड्यूल के मुताबिक काम कर रहे हैं, इसलिए जे उसो के खिलाफ मैच के बाद उनका ब्रेक पर चले जाना कोई चौंकाने वाली बात नहीं होगी।

Ad

आपको बता दें कि Roman Reigns vs Jey Uso ट्राइबल कॉम्बैट मैच में केवल अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप ही नहीं बल्कि ट्राइबल चीफ का पद भी दांव पर लगा होगा और काफी संख्या में लोग जे उसो की जीत की उम्मीद कर रहे हैं।

Cody Rhodes ने WWE SummerSlam में Roman Reigns पर Jey Uso की जीत की संभावना पर चर्चा की

कोडी रोड्स ने WrestleMania 39 में रोमन रेंस को चैंपियनशिप के लिए चैलेंज किया था और उन्हें हराने के बहुत करीब भी आ गए थे, लेकिन अंत में अन्य द ब्लडलाइन मेंबर्स के इंटरफेरेंस के कारण ट्राइबल चीफ विजयी रहे।

कोडी रोड्स ने एक हालिया इंटरव्यू में कहा था कि अगर जे उसो को SummerSlam में जीत मिलती है तो ये उनके लिए कोई चौंकाने वाली बात नहीं होगी। उन्होंने कहा:

"मेरे अनुसार अगर कोई सुपरस्टार उस स्थिति में है जो रोमन रेंस को पिन कर अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन बन सकता है। मैं बताना चाहता हूं कि उनकी हार पर लोगों की प्रतिक्रिया कैसी रह सकती है क्योंकि अब लोग जान चुके हैं कि रोमन के टाइटल रन के अंत का महत्व क्या है। अगर जे उसो ऐसा करते हैं तो ये शानदार लम्हा होगा। मेरे अंदर कोई जलन की भावना नहीं है, मैं पहले भी ऐसा था और अब भी ऐसा ही हूं।"

कोडी रोड्स को Roman Reigns के खिलाफ WrestleMania 39 में हार मिली थी, लेकिन कुछ हालिया रिपोर्ट्स के अनुसार उनका WrestleMania 40 में रीमैच हो सकता है। मगर इस बार द उसोज़ उनके साथ नहीं होंगे और देखना दिलचस्प होगा कि रोमन उस समय तक चैंपियन बने रह पाते हैं या नहीं।

Quick Links

Edited by Aakanksha
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications