रैसलिंग ऑब्जर्वर की रिपोर्ट के मुताबिक, रोमन रेंस को रैसलमेनिया 34 में यूनिवर्सल चैंपियन बनाने की प्लानिंग अभी भी वैसी है। WWE के इस प्लान में अब तक कोई भी बदलाव नहीं आया है। रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर के रैसलमेनिया 34 के मैच को काफी पहले ही प्लान कर लिया गया था और WWE अब भी उसी प्लान पर टिकी हुई है। फैंस को रैसलमेनिया 34 में एक बार फिर से रोमन रेंस की ताजपोशी देखने को मिलेगी, ये बात लगभग तय है। आपको बता दें कि ब्रॉक लैसनर और रोमन रेंस का सामना रैसलमेनिया 31 के मेन इवेंट में भी हुआ था, उस समय ब्रॉक लैसनर WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन थे। रोमन रेंस और लैसनर के बीच एक जबरदस्त मैच देखने को मिला, लेकिन उसी दौरान सैथ रॉलिंस ने अपना मनी इन द बैंक ब्रीफकेस कैश इन कर दिया और मैच में विजेता बनकर निकले। लैसनर और रोमन रेंस के फैंस काफी समय से इस रीमैच की उम्मीद कर रहे थे, फैंस की ये मनोकामना जल्द ही पूरी होने जा रही है। हम आपको कई बार बता चुके हैं कि ब्रॉक लैसनर का WWE कॉन्ट्रैक्ट रैसलमेनिया 34 तक का ही है, लेकिन अगर वो चाहें तो कॉन्ट्रैक्ट को अगस्त महीने तक बढ़ा सकते हैं। ऐसे में लैसनर की हार और रोमन रेंस की ताजपोशी साफ नजर आती है। द बीस्ट ब्रॉक लैसनर ने रैसलमेनिया 33 में गोल्डबर्ग को मात देकर WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप अपने नाम की थी। वो WWE इतिहास के चौथे यूनिवर्सल चैंपियन हैं। उनसे पहले फिन बैलर, केविन ओवंस और गोल्डबर्ग ये कारनामा कर चुके हैं। यहां पर सबसे दिलचस्प बात ये है कि जो भी रैसलर यूनिवर्सल चैंपियनशिप हारा है। उसे WWE के नियम के मुताबिक, टाइटल रीमैच मिल ही नहीं पाया है। जिन लोगों को नहीं पता, तो उन्हें बता दें कि कोई भी WWE चैंपियन अगर अपना टाइटल गंवाता है तो उसे 1 महीने के भीतर चैंपियशिप रीमैच मिलता है। लेकिन WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के केस में ऐसा नहीं हो पाया है। फिन बैलर, केविन ओवंस, गोल्डबर्ग को भी रीमैच नहीं मिला। अगर ब्रॉक लैसनर अपना कॉन्ट्रैक्ट रीन्यू नहीं करवाते, तो ऐसे में उन्हें भी टाइटल रीमैच नहीं मिल पाएगा।