रोमन रेंस ने आज हुई रॉ की शुरुआत की और खुद के समरस्लैम प्लान के बारे में जानकारी दी। रोमन रेंस ने रॉ में आकर एलान किया कि वो समरस्लैम में WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करेंगे। "At @SummerSlam, I'M the #1Contender for the #UniversalChampionship...because THIS IS MY YARD!" - @WWERomanReigns #RAW #SummerSlam pic.twitter.com/J68brnDcpU — WWE (@WWE) June 20, 2017 पिछले हफ्ते रॉ के एपिसोड में रोमन रेंस नजर नहीं आए थे, लेकिन WWE ने जानकारी दी थी कि रोमन अगले हफ्ते रॉ में आकर समरस्लैम को लेकर कोई बड़ा एलान कर सकते हैं। द बिग डॉग रोमन रेंस रॉ में क्या एलान करेंगे, इस बारे में फैंस और जानकारों के बीच काफी चर्चा चल रही थी। जब से जॉन सीना के फ्री एजेंट होने के बारे में जानकारी लगी है, तभी से माना जा रहा था कि रोमन रेंस और जॉन सीना के बीच समरस्लैम में मैच देखने को मिला सकता है लेकिन रैसलिंग ऑब्जर्वर ने इस बात को खारिज कर दिया था। अगर रोमन रेंस समरस्लैम में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए किसी को चैलेंज करते हैं, तो 2017 रॉयल रम्बल के बाद पहला मौका होगा, जब रोमन रेंस टाइटल पिक्चर में दिखेंगे। रोमन रेंस आखिरी बार WWE चैंपियन मनी इन द बैंक पीपीवी में थे, जहां उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। हम आपको कई बार बता चुके हैं कि WWE ने प्लानिंग की है कि रैसलमेनिया 34 में रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर के बीच यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मैच होगा। लेकिन रोमन रेंस द्वारा आज किए गए एलान के बाद इन प्लान्स में बदलाव हो सकता है। WWE रॉ के पीपीवी ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए ब्रॉक लैसनर और समोआ जो के बीच मैच होगा। ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर 9 जुलाई को होगा। पहले खबर सामने आई थी कि समोआ जो और ब्रॉक लैसनर के बीच की दुश्मनी ज्यादा समय तक जारी नहीं रहेगी, लेकिन अगर WWE को इस दुश्मनी को लेकर अच्छा रिस्पॉन्स मिला, तो इसे आगे भी बढ़ाया जा सकता है। ऐसा भी हो सकता है कि समरस्लैम में WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए ट्रिपल थ्रैट मैच भी देखने को मिल सकता है।