Roman Reigns WrestleMania Plans Revealed: WWE रेसलमेनिया (WrestleMania 41) के लिए फैंस अभी से उत्साहित हैं। इवेंट के आयोजन में समय है लेकिन कई रिपोर्ट में चौंकाने वाले खुलासे देखने को मिल रहे हैं। रोमन रेंस के मैच पर सभी के मन में सवाल है। कुछ उन्हें द रॉक (The Rock), तो कुछ कोडी रोड्स या सोलो सिकोआ के खिलाफ देखना चाहते हैं। अब रोमन के संभावित मैच का खुलासा हो गया है और एक बड़ी शर्त भी सामने आई है। रोमन अपने WWE करियर को दांव पर लगा सकते हैं।
Xero News ने अपनी रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा किया। उन्होंने बताया कि WrestleMania 41 में रोमन रेंस का सोलो सिकोआ से मैच होगा। यह उन फैंस को निराश कर सकता है, जो रोमन रेंस और द रॉक के बीच ड्रीम मुकाबला देखने की इच्छा जता रहे थे। इसका सीधा अर्थ है कि रोमन रेंस का सोलो सिकोआ से Raw के Netflix डेब्यू पर एकमात्र मैच नहीं होगा। रिपोर्ट के अनुसार यह स्टोरी WrestleMania 41 तक चलेगी और यहां उला फाला के अलावा रोमन रेंस का करियर भी दांव पर लगा होगा। अगर ऐसा कुछ होता है, तो मैच का महत्व जरूर काफी ज्यादा बढ़ जाएगा।
WWE Raw के Netflix डेब्यू पर रोमन रेंस का होने वाला है बड़ा मैच
बता दें कि रोमन रेंस का WWE Raw के Netflix डेब्यू शो में सोलो सिकोआ से ट्राइबल कॉम्बैट मैच देखने को मिलने वाला है। इसमें उला फाला और ट्राइबल चीफ पद दांव पर होगा। ज्यादातर फैंस यह मानकर चल रहे हैं कि रोमन रेंस जीत दर्ज करते हुए अपना उला फाला दोबारा हासिल कर लेंगे। हालांकि, रिपोर्ट में मैच को लेकर हुए खुलासे से तो ऐसा लग रहा है कि सोलो सिकोआ रेड ब्रांड के Netflix डेब्यू पर अपने पद का बचाव करने में सफल होंगे। बाद में उनके बीच WrestleMania में भिड़ंत हो सकती है। अगर रोमन का सोलो से मैच होता है, तो फिर साफ है कि फैंस को रॉक का कोडी रोड्स के खिलाफ अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप के लिए मैच देखने को मिल सकता है। इसके संकेत खुद द रॉक ने दो अलग-अलग मौकों पर दिए हैं।